अमेरिका का राष्ट्रपति चुनाव लगातार दिलचस्प होता जा रहा है. डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी मेलानिया ट्रंप ने डेमोक्रेटिक पार्टी की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस और ट्रंप के बीच मंगलवार को होने वाली पहली प्रेसिडेंशियल डिबेट से पहले एक बयान जारी कर सबको चौंका दिया है. रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार ट्रंप के राष्ट्रपति चुनाव 2024 के अब तक के कैंपेन के दौरान मेलानिया चुप रही थीं लेकिन अब अचानक से एक सार्वजनिक बयान जारी कर ट्रंप के प्रति अपना समर्थन जताया है.
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप और उप राष्ट्रपति कमला हैरिस के बीच 10 सितंबर को एबीसी न्यूज पर 90 मिनट तक डिबेट होने वाली है. इस डिबेट से पहले जारी एक वीडियो में मेलानिया ट्रंप ने अमेरिका में बढ़ती महंगाई के लिए जो बाइडेन प्रशासन पर निशाना साधा है. साथ ही मेलानिया ने कहा कि उनके पति डोनाल्ड ट्रंप को 'चुप कराने की कोशिशें' की गईं.
एक्स पर शेयर किए गए एक ब्लैक एंड व्हाइट वीडियो में मेलानिया ने स्पष्ट किया कि वह इस चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप का मजबूती से समर्थन कर रही हैं.
क्या बोलीं मेलानिया ट्रंप?
वीडियो की शुरुआत में मेलानिया कहती हैं, '2020 के चुनाव नतीजों ने हमारी (अमेरिकी लोगों की) जिंदगी हमेशा-हमेशा के लिए बदलकर रख दी. इसने हमारे जीवन स्तर, खाने-पीने के सामानों की कीमतों, गैसोलीन, सुरक्षा और यहां तक कि भूराजनीतिक परिदृश्य को प्रभावित किया है.'
वीडियो में मेलानिया ने दावा किया कि अमेरिका में बोलने की आजादी पर पाबंदियां लगाई जा रही हैं. उन्होंने कहा, 'आज अमेरिका जितना विभाजित है, उतना पहले कभी नहीं था. यह बात स्पष्ट होती जा रही है कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के सामने गंभीर चुनौतियां हैं, जैसा कि मेरे पति को चुप कराने की कोशिशों से पता चलता है.'
डोनाल्ड ट्रंप के पिछला राष्ट्रपति चुनाव हारने के बाद से ही मेलानिया बेहद कम दिखी हैं. इस साल के रिपब्लिकन पार्टी के वार्षिक सम्मेलन में वो शामिल तो हुई थीं लेकिन इस दौरान भी उन्हें सार्वजनिक तौर पर अमेरिकी चुनावों पर टिप्पणी करते या ट्रंप के समर्थन में कुछ बोलते नहीं देखा गया था.
'मुझे खुशी होगी अगर...'
ट्रंप के कैंपेन में भी वो नजर नहीं आई हैं जिसे लेकर ट्रंप ने डेली मेल को दिए एक इंटरव्यू में कहा था. 'मुझे खुशी होगी अगर वो मेरे कैंपेन में सक्रिय रूप से शामिल होती हैं.'
डेली मेल पर ट्रंप का यह इंटरव्यू 13 जुलाई को पेंसिल्वेनिया की रैली में उन पर हुए हमले के कुछ हफ्ते बाद आया था. इसमें उन्होंने कहा था, 'मैं ऐसा चाहूंगा... बात सिर्फ मेरी रैलियों में उनके शामिल होने का नहीं है. यह मेरे लिए एक बुरी दुनिया है.'
इसके साथ ही ट्रंप ने कहा था कि हालात ऐसे बन गए हैं जिसे देखते हुए वो चाहेंगे कि उनका परिवार उनकी रैलियों में शामिल होने के बजाए उससे दूर ही रहे.
ट्रंप ने दावा दिया था कि मेलानिया को अमेरिका की चिंता है और राष्ट्र के लिए जो भी जरूरी होगा, वो सबकुछ करेंगी.
ट्रंप की तीन शादियों से पांच बच्चे हैं. उन्होंने साल 2005 में मेलानिया ट्रंप से शादी की थी. मेलानिया से ट्रंप के एक बेटे हैं जिनका नाम बैरन ट्रंप है.