दुनिया भर की जांच एजेंसियां अपराधियों, आतंकवादियों और विस्फोटकों का पता लगाने के लिए खोजी कुत्तों की मदद लेती हैं, लेकिन एक नई स्टडी में रोचक खुलासा हुआ है. स्टडी से पता चला कि इस काम में हाथी कुत्तों से कहीं बेहतर साबित हो सकते हैं. कुत्तों के मुकाबले हाथी विस्फोटकों का सटीक पता लगा सकते हैं और ट्रेनिंग में बताईं बातें याद रखने में वे कुत्तों से बेहतर साबित हो सकते हैं.
हाथियों का इस्तेमाल संकटग्रस्त इलाकों में बारूदी सुरंगों का पता लगाने में किया जा सकता है और वे ड्रोन के जरिए काफी दूर से ही इस काम को अंजाम देने की क्षमता भी रखते हैं. यह स्टडी दक्षिण अफ्रीका में की गई, जिसमें अमेरिकी सेना भी शामिल थी. स्टडी के दौरान हाथी जब अपना अगला पैर उठाकर टीएनटी विस्फोटक का पता लगाने का संकेत देते थे तो उन्हें पुरस्कार के तौर पर उनका पसंदीदा स्वादिष्ट फल खिलाया जाता था.
इस रिसर्च को आर्थिक मदद देने वाली अमेरिकी सेना के रिसर्च ऑफिस के मुख्य वैज्ञानिक स्टीफेन ली के मुताबिक, ' हाथी इस काम में काफी तेज हैं.' उन्होंने बताया कि हाथी ट्रेनिंग में सिखाईं बातें कुत्तों के मुकाबले ज्यादा वक्त तक याद रखते हैं. पिछले साल हुई एक रिसर्च में इस बात की पुष्टि हुई थी कि सभी जानवरों में हाथियों में सूंघने की क्षमता सर्वाधिक होती है. हाथियों में सूंघने के लिए ही लगभग दो हजार क्रोमोजोम होते हैं, जो कुत्तों की अपेक्षा दोगुने और मनुष्यों की तुलना में पांच गुना ज्यादा हैं.
-इनपुट IANS से