scorecardresearch
 

बेथलेहम में हजारों लोगों ने मनाया क्रिसमस

ईसा मसीह का जन्मदिन मंगलवार को बेथलेहम के मंगेर स्क्वायर में मनाया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया. बेथलेहम वेस्ट बैंक में स्थित है.

Advertisement
X

ईसा मसीह का जन्मदिन मंगलवार को बेथलेहम के मंगेर स्क्वायर में मनाया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया. बेथलेहम वेस्ट बैंक में स्थित है.

Advertisement

फलस्तीनी मेजबान के लिए यह छुट्टी का मौसम विशेष खुशी का अवसर है. इस्राइली कब्जे के कारण यहां पिछला समारोह कठिनाइयों से घिरा था. हाल ही में संयुक्त राष्ट्र ने फलस्तीन को एक स्वतंत्र राज्य के तौर पर मान्यता प्रदान की है.

क्रिसमस से पहले अपने वाषिर्क संबोधन में शीर्ष रोमन कैथोलिक पादरी लैटिन पैट्रिआर्क फाउद तवाल ने कहा कि वास्तविक स्वतंत्रता का रास्ता अभी लंबा है लेकिन इस साल का त्योहार दोहरी खुशी, ‘हमारे ईश्वर ईसामसीह का जन्मदिवस और फलस्तीन राष्ट्र के उदय का’ उत्सव मनाने का है.

Advertisement
Advertisement