प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को अमेरिकी संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित किया. उन्होंने आर्थिक विकास, कोविड वैक्सीनेशन और महिला सशक्तिकरण के मामले में भारत की उपलब्धियां गिनाईं. PM मोदी ने कहा, भारत और अमेरिका समुद्र से लेकर अंतरिक्ष तक, कारोबार, कृषि, वित्त, कला और AI, स्वास्थ्य सेवा में मिलकर काम कर रहे हैं. उन्होंने भारत और अमेरिका तुलना AI से की. मोदी ने कहा, एक AI तो इंडिया-अमेरिका भी है, इसमें भी महत्वपूर्ण प्रगति हुई है. इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने व्हाइट हाउस में पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया. दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय बातचीत भी हुई. पहले व्हाइट हाउस, फिर संसद के दोनों सत्रों को संबोधित किया. जानिए PM मोदी की 10 बड़ी बातें...
'लोकतंत्र हमारी आत्मा... हमारे रगों में है'
1. व्हाइट हाउस में पीएम मोदी से एक महिला पत्रकार ने मुस्लिम अल्पसंख्यकों को लेकर सवाल पूछा. पत्रकार ने कहा, 'लोग कहते हैं भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है. बहुत सारे मानवाधिकार संगठन कहते हैं कि आपकी सरकार धार्मिक अल्पसंख्यकों के साथ भेदभाव करती है? इस सवाल के जवाब मोदी ने कहा, 'मुझे आश्चर्य हो रहा है कि आप कह रहे हैं कि लोग कहते हैं..लोग कहते ही नहीं, बल्कि भारत लोकतंत्र है. भारत और अमेरिका दोनों के डीएनए में लोकतंत्र है. लोकतंत्र हमारी आत्मा है. लोकतंत्र हमारे रगों में है. लोकतंत्र को हम जीते हैं और हमारे पूर्वजों ने उसको संविधान के रूप में शब्दों में ढाला है. हमारी सरकार लोकतंत्र के मूलभूत मूल्यों पर बने हुए संविधान के आधार पर चलती है.
'भारत में भेदभाव नहीं...'
2. लोकतंत्र में जाति, पंथ, धर्म, लिंग... किसी भी भेदभाव को जगह नहीं होती. जब आप लोकतंत्र की बात करते हैं, तब अगर मानव मूल्य नहीं हैं, मानवता नहीं है, मानवाधिकार नहीं है तो वह लोकतंत्र है ही नहीं. जब आप लोकतंत्र की बात कहते हैं तो उसको स्वीकार करते हैं, उसको लेकर जीते हैं. फिर भेदभाव का कोई सवाल ही नहीं उठता है, इसलिए भारत 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास' के मूलभूत सिद्धांतों को साथ लेकर चलता है.'
'पाकिस्तान को सीधा संदेश'
3. भारत और अमेरिका आतंकवाद और कट्टरवाद से लड़ने में एक साथ खड़े हैं. आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई जरूरी है. हम सहमत हैं कि क्रॉस बॉर्डर टेररिज्म को समाप्त करने के लिए ठोस कार्रवाई जरूरी है. Indo-Pacific में शांति और सुरक्षा यह हमारी साझा प्राथमिकता है.
स्टेट विजिट की तैयारी में अमेरिका को लगते हैं 6 महीने, जानें 149 साल पहले कौन था पहला गेस्ट
'मोदी ने सुनाई अपनी लिखी कविता'
4. प्रधानमंत्री ने अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित किया और कहा, यह 140 करोड़ भारतीयों का सम्मान है. भारत का सबसे अहम डिफेंस पार्टनर अमेरिका है. अमेरिकी कंपनी के विकास से भारत में विकास हो रहा है. भारत और अमेरिका स्पेस और समुद्र में भी साथ मिलकर काम कर रहे हैं. भारत में विमान की मांग से यूएस में रोजगार बढ़ता है. यूएस में भारतीयों का बड़ा योगदान है. अमेरिका आज भारत का सबसे बड़ा रक्षा सहयोगी है. दुनिया बदल रही है, अब संस्थाएं भी बदलनी चाहिए. सभी देशों की बात सुनी जानी चाहिए. पीएम मोदी ने अपनी लिखी कविता का भी जिक्र किया. 'आसमान में सिर उठाकर घने बादलों को चीरकर, रोशनी का संकल्प लें, अभी तो सूर्य उगा है. दृढ़ निश्चय के साथ चलकर, हर मुश्किल को पार कर घोर अंधेरे को मिटाने, अभी तो सूर्य उगा है.'
'यूक्रेन युद्ध से बड़ा संकट.. बातचीत से समाधान जरूरी'
5. वैश्वीकरण का एक नुकसान यह हुआ है कि सप्लाई चेन सीमित हो गई है. हम मिलकर कोशिश करेंगे कि सप्लाई चेन भी लोकतांत्रिक हो. तकनीक ही सुरक्षा और खुशहाली को तय करेगी. यूक्रेन वॉर की वजह से यूरोप पर युद्ध का संकट बढ़ रहा है. इसमें कई शक्तियां शामिल हैं. युद्ध के कारण विकासशील देश प्रभावित हुए हैं. यूएन चार्टर के मुताबिक विवादों का शांतिपूर्ण समाधान और दूसरों की संप्रभुता का सम्मान होना चाहिए. मैंने खुलकर और जाहिर तौर पर कहा है कि यह युद्ध का दौर नहीं है, बल्कि बातचीत और कूटनीति का दौर है. हमें लोगों को हो रही पीड़ा को मिलकर रोकना चाहिए.
बाजरा केक, मशरूम... PM मोदी के स्टेट डिनर में ये डिशेज, फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन ने की खास तैयारियां
'आतंकवाद मानवता का दुश्मन'
6. हिंद प्रशांत क्षेत्र पर भी टकराव का असर देखने को मिल रहा है. हम मिलकर खुशहाली चाहते हैं. 9/11 का हमला और 26/11 के हमले के बाद आतंकवाद एक बड़ी चिंता बन गया है. हमले के एक दशक से ज्यादा समय के बाद भी अब तक कट्टरवाद और आतंकवाद पूरी दुनिया के लिए एक गंभीर खतरा बना हुआ है. ये विचारधाराएं नई पहचान और नया रूप लेती रहती हैं लेकिन इनके इरादे वही हैं. आतंकवाद मानवता का दुश्मन है और इससे निपटने के लिए कोई किंतु-परंतु नहीं हो सकता. ठोस प्रयास होना चाहिए. आतंकवाद को बढ़ावा देने वालों के खिलाफ हमें मिलकर लड़ना चाहिए. हमें आतंक को प्रायोजित और निर्यात करने वाली ऐसी सभी ताकतों पर काबू पाना होगा.
'भारत जल्द दुनिया की तीसरी बड़ी इकोनॉमी बनेगा'
7. हमारे यहां 2,500 से ज्यादा राजनीतिक दल हैं. विभिन्न राज्यों में करीब 20 अलग-अलग पार्टियां शासन करती हैं. हमारी 22 आधिकारिक भाषाएं हैं और हजारों बोलियां हैं, फिर भी हम एक स्वर में बोलते हैं. हर 100 मील पर खानपान बदल जाते हैं. दुनिया की आबादी का छठा हिस्सा भारत में रहता है. भारत का विकास दूसरे देशों को प्रेरित करता है. भारत आज विश्व की 5वीं सबसे बड़ी अर्थ व्यवस्था है. जल्द ही तीसरे नंबर की अर्थव्यवस्था बनने जा रहे हैं. भारत विकास करता है तो दुनिया विकास करती है. हम इन्फ्रास्ट्रक्चर के विकास पर फोकस कर रहे हैं.
'भारत के लोकतंत्र में भेदभाव की जगह नहीं', अल्पसंख्यकों के सवाल पर PM मोदी का दो टूक जवाब
'भारत में सस्ते इंटरनेट की क्रांति'
8. पिछले 9 साल में एक अरब लोगों को तकनीक से जोड़ा गया है. 10 करोड़ किसानों के खातों में पैसा पहुंचाया जा रहा है. 85 करोड़ लोगों को डीबीटी से पैसा मिल रहा है. हम धरती को मां समझते हैं. भारत में सस्ता इंटरनेट भी बड़ी क्रांति है. तकनीक से समाज आपस में जुड़ रहा है. इंटरनेट का फायदा हर भारतीय को मिल रहा है. भारत में हर कोई मोबाइल से लेन-देन कर रहा है. हम वसुधैव कुटुंबकम पर भरोसा करते हैं. भारत ने 115 देशों को कोरोना वैक्सीन पहुंचाई. सौर ऊर्जा के क्षेत्र में भारत ने काफी प्रगति की है. पिछले 9 सालों में एक अरब लोगों को उनके बैंक खातों और मोबाइल फोन से जुड़ी अद्वितीय डिजिटल बायोमेट्रिक पहचान मिली है. वर्ष में तीन बार एक बटन के क्लिक पर 100 मिलियन से ज्यादा किसानों को उनके बैंक खातों में मदद भेजी गई. हमने 150 मिलियन से ज्यादा लोगों को आश्रय प्रदान करने के लिए लगभग 40 मिलियन घर दिए हैं, जो ऑस्ट्रेलिया की जनसंख्या का लगभग 6 गुना है.
'भारत में सबसे ज्यादा महिला पायलट'
9. हम राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना चला रहे हैं. भारत में 50 करोड़ लोगों के लिए फ्री स्वास्थ्य योजना है. जनधन योजना में 50 करोड़ लोगों को फायदा पहुंचा है. भारत में 200 करोड़ वैक्सीन बनाई गईं. आज के भारत में महिलाओं की स्थिति बेहतर हुई है. महिलाएं बेहतर भविष्य का नेतृत्व कर रही हैं. आदिवासी समाज से भारत में राष्ट्रपति हैं. 15 लाख महिलाओं को अलग-अलग स्तर पर नेतृत्व करते देखा जा रहा है. देश की सेनाओं में भी महिलाओं की भागीदारी बढ़ी है. सबसे ज्यादा महिला पायलट भारत में हैं. भारत में 15 महिलाएं चुनी हुईं प्रतिनिधि हैं.
'महात्मा गांधी और मार्टिन लूथर का प्रभाव...'
10. भारत-अमेरिका दोनों महान लोकतांत्रिक देश हैं. लोकतंत्र से दोनों देशों के गहरे संबंध हैं. अमेरिकी सपनों के लिए भारत बराबर का साझीदार है. अमेरिकी सपनों में भारतीयों का भी योगदान है. उन्होंने कहा, मैं समझता हूं कि यूएस स्पीकर के लिए काम आसान नहीं होगा. 200 सालों से हमने आपसी भरोसे को बढ़ाया है. भारत-अमेरिका के संबंधों पर महात्मा गांधी और मार्टिन लूथर का प्रभाव है. दो सदी तक हमने एक-दूसरे को प्रभावित किया है. भारत और अमेरिका के लिए लोकतांत्रिक मूल्य मायने रखते हैं. लोकतंत्र समानता और सम्मान का प्रतीक है. भारत लोकतंत्र का जननी है. लोकतंत्र ही चर्चा और विमर्श का जरिया है. अमेरिका अगर सबसे पुराना देश है तो भारत सबसे बड़ा लोकतंत्र है. हम मिलकर दुनिया को नया भविष्य दे सकते हैं. हमने आजादी के 75 साल का जश्न मना रहे हैं.
डिनर डिप्लोमेसी और डील... अमेरिका में PM मोदी, देखें फुल कवरेज