यूक्रेनी विद्रोहियों ने मलेशियाई विमान MH-17 का ब्लैक बॉक्स जांचकर्ताओं को सौंप दिया है.रूस समर्थक विद्रोहियों के नेता एलेक्सेंडर बोरोदई ने यूक्रेन में मौजूद मलेशियाई जांचकर्ताओं को विमान के दोनों ब्लैक बॉक्स सौंप दिए.
मलेशिया के प्रधानमंत्री नजीब रजाक ने सोमवार सुबह बताया कि फोन पर उनके विद्रोही नेता एलेक्सेंडर बोरोदई के साथ जो सहमति बनी है उसके तहत स्वतंत्र अंतरराष्ट्रीय जांचकर्ताओं को उस जगह जाने दिया जाएगा जहां मलेशिया एयरलाइंस का विमान गिरा है.
यह विमान गुरुवार को कुआलालांपुर से एम्सटर्डम जा रहा था और पूर्वी यूक्रेन में विद्रोहियों ने मिसाइल हमला करके इसे गिरा दिया था. विमान में सवार 298 लोगों की मौत हो गई थी.