scorecardresearch
 

विद्रोहियों ने जांचकर्ताओं को सौंपा MH-17 का ब्लैक बॉक्स

यूक्रेनी विद्रोहियों ने मलेशियाई विमान MH-17 का ब्लैक बॉक्स जांचकर्ताओं को सौंप दिया है.रूस समर्थक विद्रोहियों के नेता एलेक्सेंडर बोरोदई ने यूक्रेन में मौजूद मलेशियाई जांचकर्ताओं को विमान के दोनों ब्लैक बॉक्स सौंप दिए.

Advertisement
X
MH 17 malaysian plane
MH 17 malaysian plane

यूक्रेनी विद्रोहियों ने मलेशियाई विमान MH-17 का ब्लैक बॉक्स जांचकर्ताओं को सौंप दिया है.रूस समर्थक विद्रोहियों के नेता एलेक्सेंडर बोरोदई ने यूक्रेन में मौजूद मलेशियाई जांचकर्ताओं को विमान के दोनों ब्लैक बॉक्स सौंप दिए.

Advertisement

मलेशिया के प्रधानमंत्री नजीब रजाक ने सोमवार सुबह बताया कि फोन पर उनके विद्रोही नेता एलेक्सेंडर बोरोदई के साथ जो सहमति बनी है उसके तहत स्वतंत्र अंतरराष्ट्रीय जांचकर्ताओं को उस जगह जाने दिया जाएगा जहां मलेशिया एयरलाइंस का विमान गिरा है.

यह विमान गुरुवार को कुआलालांपुर से एम्सटर्डम जा रहा था और पूर्वी यूक्रेन में विद्रोहियों ने मिसाइल हमला करके इसे गिरा दिया था. विमान में सवार 298 लोगों की मौत हो गई थी.

Advertisement
Advertisement