scorecardresearch
 

MH370: लापता मुसाफिरों के परिजनों ने मांगा सैटेलाइट का डाटा

लापता मलेशियाई विमान एमएच 370 में सवार लोगों के परिवारों ने दो महीने पुराने रहस्य को सुलझाने के लिए सैटेलाइट का बिना काट छांट वाला डाटा जारी करने की मांग की है. इस बीच, हिंद महासागर के सुदूर क्षेत्र में ड्रोन समुद्र के नीचे मलबे की तलाश फिर से शुरू करने को तैयार है.

Advertisement
X

लापता मलेशियाई विमान एमएच 370 में सवार लोगों के परिवारों ने दो महीने पुराने रहस्य को सुलझाने के लिए सैटेलाइट का बिना काट छांट वाला डाटा जारी करने की मांग की है. इस बीच, हिंद महासागर के सुदूर क्षेत्र में ड्रोन समुद्र के नीचे मलबे की तलाश फिर से शुरू करने को तैयार है.

Advertisement

मलेशियाई एयरलाइंस की उड़ान संख्या एमएच370 में सवार यात्रियों के परिजनों ने 'वॉयस 370' नाम से एक ग्रुप बनाया है. यह एमएच 370 यात्रियों और चालक दल के सदस्यों के परिवारों का समूह है.

भारत के साथ ही चीन, मलेशिया, अमेरिका और न्यूजीलैंड के यात्रियों के परिवार के सदस्यों ने मलेशिया की सरकार को लिखे पत्र में अनुरोध किया है कि वह इन्मरसैट का बिना काट छांट वाला डाटा जारी करे ताकि उसका ‘संबंधित विशेषज्ञों द्वारा व्यापक विश्लेषण किया जा सके.’

मलेशिया के समाचार पत्र ‘द स्टार’ के मुताबिक, ‘एमएच 370 के गत आठ मार्च को नागरिक राडार स्क्रीन से गायब होने से पहले उसके उड़ान मार्ग की पहचान करने में इन्मरसैट डाटा ही एकमात्र सुराग है.’

Advertisement
Advertisement