scorecardresearch
 

अमेरिकी महिला ने सुनाई निर्वस्त्र अवस्था में जंजीरों से जकड़ी 11 साल की कैद की दास्तान

आंखों से लगातार बहते आंसुओं के साथ मिशेल नाइट नाम की एक महिला ने अपनी 11 साल की उस भयावह कैद की दास्तान सुनाई जो उसने निर्वस्त्र अवस्था में जंजीरों से जकड़े हुए काटी थी.

Advertisement
X
मिशेल नाइट
मिशेल नाइट

वो उन दिनों को यादकर सिहर उठती है, डरती है यादकर के जब उसे जबरन किडनैप किया गया था. आंखों से लगातार बहते आंसुओं के साथ मिशेल नाइट नाम की एक महिला ने अपनी 11 साल की उस भयावह कैद की दास्तान सुनाई जो उसने निर्वस्त्र अवस्था में जंजीरों से जकड़े हुए काटी थी. मिशेल को जिस घर में कैद करके रखा गया था, उसे आज क्लीवलैंड के ‘भयावह घर’ के रूप में जाना जाता है.

Advertisement

बलात्कारी ऐरियल कास्त्रो द्वारा बंधक बनाकर रखी गई तीन महिलाओं में से किसी एक महिला ने पहली बार सार्वजनिक इंटरव्यू दिया है. ये महिलाएं 6 मई को नाटकीय ढंग से उस घर से भागने में कामयाब रही थीं. नाइट वह पहली महिला थी जिसे बलात्कारी ने वर्ष 2002 में सड़क से उठा लिया था. उस समय वह 20 साल की थी.

डॉक्टर फिल शो के साथ एक पेड इंटरव्यू में पीड़िता महिला ने बताया कि किस तरह कास्त्रों एक छोटी उम्र की लड़की की उम्मीद कर रहा था. नाइट ने कहा, 'उसे लगा कि मैं 13 साल की यौनकर्मी हूं. जब उसे मेरी असली उम्र पता लगी तो वह पागल हो गया.' एक साल बाद कास्त्रो ने 16 वर्ष की अमांडा बैरी को पकड़ लिया. 2004 में उसने 14 साल की गीना डी जीसस का अपहरण कर लिया.

Advertisement

ये महिलाएं उस समय यहां से बाहर आ सकी थीं, जब बैरी ने किसी तरह मुख्य द्वार का एक हिस्सा तोड़कर पड़ोसी से मदद मांगी. उस जीर्ण-शीर्ण हालत वाले मकान से वह अपनी छोटी बेटी के साथ निकली. यह बच्ची उसे इस कैद के दौरान कास्त्रो से पैदा हुई थी. पुलिस ने पाया कि बेहद डरी हुईं नाइट और डी जीसस सीढ़ियों में एकसाथ थीं. उस गंदे, अंधेरे घर में 42 किलो से भी ज्यादा वजन की जंजीरें मिलीं. वहां महिलाओं को तख्तीबंद खिड़कियों वाले तालाबंद कमरों में रखा जाता था.

53 वर्षीय कास्त्रो को एक अगस्त को दोषी ठहराया गया और वकीलों ने उसे मौत की सजा न देने पर सहमति जताई. एक माह बाद उसने जेल की खिड़की से खुद को फांसी लगा ली. कास्त्रो की सुनवाई में गवाही देने वाली एकमात्र पीड़िता नाइट ही थीं. उन्होंने ही कास्त्रो के अत्याचार सबसे ज्यादा झेले. अदालती दस्तावेजों में बताया गया कि किस तरह कास्त्रो ने उसे पीटकर और भूखा रखकर, पांच बार उसके गर्भ को गिरा दिया.

टेप किए गए दो एपीसोडों में से पहले एपीसोड में उसने मनोवैज्ञानिक एंकर फिल मैकग्रॉ को बताया कि कास्त्रो ने उसके पेट में भारी बारबैल मारने के बाद पहले गर्भपात का दोषी उसे ही ठहराया. नाइट ने दर्दनाक और वीभत्स बलात्कारों, क्रूरतापूर्ण मारपीट और लगातार धमकियों के बारे में बताया. उसने कहा, 'मैं रोज रोती थी और वह हमेशा मेरे रोने पर चिल्लाया करता था. तुम्हें रोना नहीं चाहिए, तुम्हें खुश होना चाहिए. यह उसकी परिकथाओं की छोटी सी दुनिया थी.'

Advertisement

नाइट ने कहा कि उसे घर में आने वाले लोगों की आवाजें अक्सर सुनाई देती थीं, लेकिन उसे किसी से मदद मांगने से रोकने के लिए कास्त्रो उसके मुंह में गंदी और मैली जुराब ठूंसकर उसके मुंह पर टेप लगा देता था.

Advertisement
Advertisement