अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए प्रचार जारी है. डोनाल्ड ट्रंप और जो बिडेन के बीच जारी लड़ाई में अब पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की पत्नी मिशेल ओबामा भी आ गई हैं. एक वीडियो जारी करते हुए मिशेल ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए सही नहीं हैं, उन्हें मालूम नहीं है वो क्या कर रहे हैं और क्या करना है.
सोमवार को डेमोक्रेट्स पार्टी का चार दिवसीय कन्वेंशन शुरू हुआ, जिसमें कमला हैरिस को आधिकारिक तौर पर उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया जाएगा. वो पहले भारतीय मूल की अमेरिकी महिला होंगी, जो इतने बड़े पद के लिए उम्मीदवार होंगी.
बिडेन का ऐलान- हम जीते तो हर चुनौती में भारत के साथ खड़ा होगा अमेरिका
इससे पहले मिशेल ओबामा ने जो बिडेन और कमला हैरिस के समर्थन में एक वीडियो जारी किया, उन्होंने कहा कि मैं साफ तौर पर कहना चाहती हूं कि डोनाल्ड ट्रंप वो च्वाइस नहीं हैं, जिन्हें हमें चुनना है. उनके पास काफी वक्त था कि वो स्थिति को सुधारते, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. कन्वेंशन में मिशेल ने कहा कि मेरी इस बात को काफी कम लोग सुनेंगे, क्योंकि मैं अश्वेत हूं और हमारा देश बंटा हुआ है.
मिशेल ने कहा कि अगर अमेरिका के लोग सोचते हैं कि इससे बुरा कुछ नहीं होगा, तो वो गलत हैं. क्योंकि अगर इस चुनाव में बदलाव नहीं हुआ तो इससे भी बुरा होगा, जिसके जिम्मेदार सभी होंगे.
कितनी भारतीय हैं कमला हैरिस, पर्सनेल्टी पर है तमिल मां और नाना की छाप?
गौरतलब है कि इससे पहले बराक ओबामा ने भी जो बिडेन के समर्थन में बयान जारी किया था और उन्हें वोट देने की अपील की थी. ताजा नेशनल पोल के मुताबिक, जो बिडेन लगातार डोनाल्ड ट्रंप से आगे चल रहे हैं. कमला हैरिस के आने के बाद बिडेन को भारतीय मूल के अमेरिकी लोगों का वोट मिलने के आसार हैं. हालांकि, ट्रंप का दावा है कि नतीजे नेशनल पोल से बिल्कुल अलग होंगे.