अमेरिका की प्रथम महिला मिशेल ओबामा ने व्हाइट हाउस के स्टेट रूम में इंडो-अमेरिकन बच्चों के साथ दिवाली मनाई गई. इस प्रोग्राम में बॉलीवुड के गानों के साथ एक जाने-माने इंडो-अमेरिकन बैंड ने भी समां बांधा.
समारोह में बोलते हुए मिशेल ओबामा ने कहा, 'हम लोगों ने आज दोपहर बॉलीवुड के गीतों पर थोड़ा अभ्यास किया.' दर्शकों की तारीफ के बीच उन्होंने कहा, 'हमें बहुत अच्छा लगा. यह पहला मौका है जब हम लोग व्हाइट हाउस के स्टेट रूम में बॉलीवुड के गीतों के साथ दिवाली मना रहे हैं.' इस समारोह में इंडो-अमेरिकन समुदाय और ओबामा प्रशासन के लोग शामिल थे.
अब तक किसी भी अमेरिकी राष्ट्रपति की तुलना में, ओबामा के कार्यकाल के दौरान भारतीय मूल के अमेरिकियों की नियुक्तियां सबसे ज्यादा की गई हैं.
मिशेल ने इस समारोह के लिए, भारत में जन्मी मशहूर डिजाइनर नीलम खान से खास तौर पर एक शानदार स्कर्ट तैयार करवाया था. इस समारोह में नीलम भी मौजूद थी.
तीन साल पहले मिशेल ने अपनी भारत यात्रा के दौरान मुंबई में डांस भी किया था जिसका हवाला देते हुए उन्होंने कहा, 'बेशक, जैसा कि आप सब जानते हैं, मुझे लगता है कि मैं डांस कर सकती हूं.'