scorecardresearch
 

'मैंने वही करने का फैसला किया जो...', तलाक की अफवाहों के बीच बोलीं मिशेल ओबामा

पिछले दिनों जब बराक ओबामा जनवरी में मिशेल के बिना पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर के अंतिम संस्कार में शामिल हुए, तब से अफ़वाहें फैलने लगी थीं कि यह हाई-पॉवर कपल तलाक लेने जा रहा है.

Advertisement
X
बराक ओबामा के साथ मिशेल ओबामा (फाइल फोटो/AFP)
बराक ओबामा के साथ मिशेल ओबामा (फाइल फोटो/AFP)

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की पत्नी मिशेल ओबामा (Michelle Obama) ने अपने विवाह के बारे में महीनों से चल रही अटकलों को खारिज कर दिया. उन्होंने अलगाव की अफवाहों को खारिज किया और महिलाओं की आजादी के बारे में सामाजिक धारणाओं को उजागर किया.

अभिनेत्री सोफिया बुश के पॉडकास्ट Work in Progress में बातचीत के दौरान मिशेल ओबामा (61) ने हाल ही में हाई-प्रोफ़ाइल सियासी कार्यक्रमों से अपनी गैर-मौजूदगी के बारे में बात की और बताया कि उनके फैसले वैवाहिक कलह से नहीं, बल्कि सेल्फ-केयर से प्रेरित थे.

उन्होंने कहा, "अब मेरे पास अपने कैलेंडर को कंट्रोल करने का मौका है. मैं इनमें से बहुत से फैसले सालों पहले ले सकती थी, लेकिन मैंने खुद को वह आजादी नहीं दी. शायद जितना मैं अपने बच्चों को अपनी ज़िंदगी जीने देती हूं, उतना ही मैं उनकी जिंदगी को बहाने के तौर पर इस्तेमाल करती हूं कि मैं कुछ क्यों नहीं कर सकती." 

रिश्तों पर कब उठने लगे सवाल?

इस साल की शुरुआत में जब बराक ओबामा जनवरी में मिशेल के बिना पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर के अंतिम संस्कार में शामिल हुए, तब से अफ़वाहें फैलने लगी थीं कि यह हाई-पॉवर कपल तलाक लेने जा रहा है. कुछ दिनों बाद उन्होंने ऐलान किया कि वह डोनाल्ड ट्रम्प के दूसरे राष्ट्रपति पद के उद्घाटन समारोह में शामिल नहीं होंगी, जिससे दरार की अफ़वाहें और बढ़ गईं.

Advertisement

लेकिन मिशेल ने कहा कि यह सिर्फ़ उनकी निजी सीमाएं तय करने का मामला था. उन्होंने कहा, "मैंने वही करने का फैसला किया, जो मेरे लिए सबसे अच्छा था, न कि वह जो मुझे करना था, न ही वह जो मुझे लगता था कि दूसरे लोग मुझसे करवाना चाहते हैं." 

मिशेल ने स्पष्ट टिप्पणी करते हुए कहा कि तलाक की अटकलें लोगों की इस अक्षमता से उपजी हैं कि वे एक महिला को सिर्फ स्वतंत्रता का दावा करते हुए स्वीकार नहीं कर सकते.

उन्होंने कहा, "महिलाओं के तौर पर हम यही चीज झेलते हैं, लोगों को निराश करना. इस साल लोग यह भी नहीं समझ पाए कि मैं अपने लिए कोई फैसला कर रही हूं, इसलिए उन्हें यह मान लेना पड़ा कि मैं और मेरे पति तलाक ले रहे हैं."

मिशेल ओबामा ने कहा, "यह एक महिला द्वारा अपने लिए फैसला लेने जैसा नहीं हो सकता है, है न? लेकिन समाज हमारे साथ यही करता है. अगर यह लोगों की सोच के मुताबिक नहीं है कि हमें क्या करना चाहिए, तो इसे नकारात्मक और भयानक चीज के रूप में लेबल कर दिया जाता है."

यह भी पढ़ें: तलाक को लेकर ओबामा ने किया अहम खुलासा, कहा- 'खाई से निकलने की कोशिश कर रहा'

Advertisement

मिशेल की यह टिप्पणी बराक ओबामा द्वारा इस बारे में खुलकर बात करने के कुछ ही दिनों बाद आई है कि उनके कार्यकाल ने उनके रिश्ते को कैसे प्रभावित किया.

हैमिल्टन कॉलेज में 3 अप्रैल को आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा, "मैं अपनी पत्नी के साथ गहरे घाटे में था. मैं कभी-कभार मजेदार चीजें करके खुद को उस गड्ढे से बाहर निकालने की कोशिश कर रहा हूं."

इस जोड़े ने पहले भी अपनी वैवाहिक चुनौतियों को स्वीकार किया है. मिशेल ने कहा था कि बराक के राजनीतिक करियर ने उनके विवाह में अकेलेपन और निराशा के दौर को जन्म दिया. उन्होंने कहा कि ऐसे 10 साल थे जब मैं उन्हें बर्दाश्त नहीं कर सकती थी. मैं 30 वर्षों की तुलना में 10 बुरे वर्षों को प्राथमिकता दूंगी. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement