scorecardresearch
 

रोलिंग स्टोंस स्टार मिक जैगर की गर्लफ्रेंड ला`रेन स्कॉट स्कार्फ से फांसी लगा मरीं

अमेरिका की मशहूर फैशन डिजाइनर ला`रेन स्कॉट ने आत्महत्या कर ली. उनका शव घर में मिला. स्कॉट 47 साल की थीं. उनकी पहचान मशहूर बैंड रोलिंग स्टोंस के स्टार मिक जैगर की गर्लफ्रेंड होने को लेकर थी. हालांकि स्कॉट इस पहचान से चिढ़ती थीं और कहती थीं कि मैं एक फैशन डिजाइन हूं, सिर्फ किसी की गर्लफ्रेंड नहीं.

Advertisement
X
फैशन डिजाइनर ला`रेन रोलिंग स्टोंस के मिक जैगर के साथ
फैशन डिजाइनर ला`रेन रोलिंग स्टोंस के मिक जैगर के साथ

अमेरिका की मशहूर फैशन डिजाइनर ला`रेन स्कॉट ने आत्महत्या कर ली. उनका शव घर में मिला. स्कॉट 47 साल की थीं. उनकी पहचान मशहूर बैंड रोलिंग स्टोंस के स्टार मिक जैगर की गर्लफ्रेंड होने को लेकर थी. हालांकि स्कॉट इस पहचान से चिढ़ती थीं और कहती थीं कि मैं एक फैशन डिजाइन हूं, सिर्फ किसी की गर्लफ्रेंड नहीं.

Advertisement

सोमवार सुबह स्कॉट के मैनहट्टन वाले घर उनका सहायक पहुंचा. उसने देखा कि स्कॉट की लाश दरवाजे के ऊपर बनी खूंटी से स्कार्फ के सहारे लटक रही है. पुलिस को मामला संदिग्ध नहीं लग रहा है. फिर भी ऐहतियातन मेडिकल जांच हो रही है.

रोलिंग स्टोंस बैंड की पचासवीं वर्षगांठ के टूर के मौके पर स्कॉट चर्चा में आईं. उन्होंने अपने 70 साल के प्रेमी जैगर के सभी कपड़े डिजाइन किए थे. मगर स्कॉट को जैगर का जिक्र नहीं सुहाता था. वह कहतीं, क्या कभी लोग उस मेहनत की तरफ ध्यान देंगे, जो मैं अपने काम में करती हूं. मैं एक फैशन डिजाइनर हूं. मैं नहीं चाहती कि मेरी पहचान सिर्फ किसी की गर्लफ्रेंड के तौर पर हो.

Advertisement
Advertisement