scorecardresearch
 

माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नाडेला का सालाना पैकेज होगा 112 करोड़ रुपये

माइक्रोसॉफ्ट के नए सीईओ सत्य नाडेला का सालाना पैकेज कितना होगा, यह सुनकर आप हैरत में पड़ जाएंगे. जी हां भारतीय मूल के इस इंजीनियर का कुल सालाना वेतन या पैकेज 1करोड़ 18 लाख डॉलर (112 करोड़ रुपये) होगा. इसके अलावा उन्हें और भी कई सुविधाएं मिलेंगी.

Advertisement
X
माइक्रोसॉफ्ट के नए सीईओ सत्य नाडेला
माइक्रोसॉफ्ट के नए सीईओ सत्य नाडेला

माइक्रोसॉफ्ट के नए सीईओ सत्य नाडेला का सालाना पैकेज कितना होगा, यह सुनकर आप हैरत में पड़ जाएंगे. जी हां भारतीय मूल के इस इंजीनियर का कुल सालाना वेतन या पैकेज 1करोड़ 18 लाख डॉलर (112 करोड़ रुपये) होगा. इसके अलावा उन्हें और भी कई सुविधाएं मिलेंगी.

Advertisement

सत्य के नए नियुक्ति पत्र के मुताबिक उन्हें वेतन हर महीने में दो बार मिलेगा और उनका कुल सालाना मूल वेतन 12 लाख डॉलर (7.5 करोड़ रुपये) होगा. इसके अलावा उन्हें नकद बोनस भी मिलेगा जो शून्य से 300 प्रतिशत तक हो सकता है. इससे उन्हें 3.6 लाख डॉलर (15 करोड़ रुपये) मिलेंगे.

इसके अलावा सत्य को कंपनी के शेयर भी मिलेंगे जिनकी कीमत होगी 1 करोड़ 32 लाख डॉलर. कंपनी ने एक पत्र में इसकी जानकारी उन्हें दी है.

नडेला बिल गेट्स और स्टीव बामर के बाद माइक्रोसॉफ्ट के तीसरे सीईओ हैं. 2013 में उन्हें पौने सात लाख डॉलर वेतन मिला था. इसके अलावा उन्हें 16 लाख डॉलर नकद बोनस भी मिला था.

नाडेला को लांग टर्म परफॉर्मेंस स्टॉक अवार्ड भी दिया जाएगा ताकि वह कंपनी के लिए दीर्घकालीन योजनाएं बनाएं. कंपनी के शेयरों की कीमतों में बढ़ोतरी के अनुसार यह बोनस भी बढ़ता है.

Advertisement
Advertisement