scorecardresearch
 

ग्रीस: दो नावों के डूबने से 20 बच्चों समेत 44 की मौत

तटरक्षक बल ने कहा कि उन्होंने 74 लोगों को बचाया है और बचाव अभि‍यान अभी भी चल रहा है. बचावकर्मियों ने खबर लिखे जाने तक 17 बच्चों, 17 महिलाओं और 10 पुरुषों के शव बरामद किए हैं.

Advertisement
X
राहत और बचाव कार्य में लगा दल
राहत और बचाव कार्य में लगा दल

Advertisement

तुर्की से शरणार्थियों और प्रवासियों को ग्रीस ले जा रही दो नावों के एजियन सागर में डूबने से कम से कम 44 लोगों की मौत हो गई है. ग्रीस के तटरक्षक ने यह जानकारी दी है. अधिकारियों ने कहा कि कालोलिम्नोस और फारमाकोनिस्सी द्वीपों के निकट नावों के डूबने से मरनेवालों में 20 बच्चे भी शामिल हैं.

तटरक्षक बल ने कहा कि उन्होंने 74 लोगों को बचाया है और बचाव अभि‍यान अभी भी चल रहा है. बचावकर्मियों ने खबर लिखे जाने तक 17 बच्चों, 17 महिलाओं और 10 पुरुषों के शव बरामद किए हैं. बचाव अभियान में यूरोपीय संघ सीमा एजेंसी फ्रोंटेक्स के हेलीकॉप्टर की मदद मिल रही है. अब भी कई लोग लापता है. जीवित बचे लोगों ने कहा कि नाव पर 50-100 लोग सवार थे.

दूसरी ओर, तुर्की के तटरक्षक बल ने एक बयान में कहा कि उसने दिदिम के तट के निकट से तीन बच्चों के शव बरामद किए हैं, जहां एक और नौका डूबी थी. इसी साल एजिन में 113 प्रवासियों की मौत हो गई थी.

Advertisement

खराब मौसम के बावजूद तुर्की से ग्रीस जा रहे लोग
खराब मौसम के बावजूद, युद्ध ग्रस्त मध्य पूर्व और एशिया के विभिन्न क्षेत्रों से लोग जान जोखिम में डालकर तुर्की से ग्रीस जा रहे हैं, ताकि वे यूरोपीय देशों में शरण ले सकें. ग्रीस के अधिकारियों के मुताबिक, तुर्की के तस्करों ने निराश शरणार्थियों के लिए नाव के टिकट की कीमतों में भारी कमी कर दी है. गर्मी के मौसम में जहां प्रति व्यक्ति दो हजार यूरो लिए जाते थे, वहीं अब मात्र 500 यूरो लिए जा रहे हैं.

अधिकारियों द्वारा मुहैया कराए गए आंकड़ों के मुताबिक, साल 2015 में आठ लाख शरणार्थी ग्रीस के तट पर पहुंचे हैं.

Advertisement
Advertisement