scorecardresearch
 

पीरियड-फ्री अंडरगारमेंट देने वालीं मिकी अग्रवाल पर एंप्लॉई के यौन शोषण का आरोप

भारतीय मूल की जिस बिजनेस वुमन ने पीरियड-फ्री अंडरवियर लाकर क्रांति कर दी थी, अब उन्हीं की कंपनी की एक्स एंप्लॉई ने उन पर शरीर के हिस्सों को बेवजह छूने का आरोप लगाया है...

Advertisement
X
Miki Agrawal/ Facebook
Miki Agrawal/ Facebook

Advertisement

भारतीय मूल की बिजनेस वुमन मिकी अग्रवाल पर उन्हीं की एक एंप्लॉई ने यौन शोषण का आरोप लगाया है. बता दें कि मिकी फिलहाल अमेरिका में रहती हैं और उनको पीरियड फ्री अंडरवियर (जिसके साथ पैड नहीं लगाना होता) मार्केट में उतारने के लिए जाना जाता है.

मिकी अग्रवाल की कंपनी Thinx की एक्स एंप्लॉई चेल्सी लीबो ने न्यू यॉर्क के ह्यूमन राइट्स कमिशन के पास उनके खिलाफ अपनी शिकायत दर्ज करवाई है. चेल्सी लीबो इस कंपनी में पब्ल‍िक रिलेशंस डिपार्टमेंट की हेड रही है.

14 साल की लड़की को बंधक बना 1000 लोगों से बनवाया शारीरिक संबंध

फीमेल कलीग ने कहा- मिकी ने मुझे गलत तरीके से छुआ
चेल्सी ने अपनी शिकायत में कहा है कि मिकी ने कई बार उनको गलत तरीके से टच किया है. चेल्सी ने बताया कि मिकी ने उनकी परमिशन के बिना उनके ब्रेस्ट्स को छुआ और साथ ही निपल पियर्सिंग दिखाने को भी कहा. यही नहीं चेल्सी ने आरोप लगाया कि ऑफिस की एक मीटिंग में मिकी ने सरेआम उनके बारे में उनके बॉडी पार्ट के बारे में बात की. जिस पर उनको शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा.

Advertisement

सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, घर से मिला आपत्तिजनक सामान

चेल्सी द्वारा दी गई शिकायत में कहा गया है कि इस तरह मिकी दूसरी फीमेल एंप्लाइज के आगे खुद को पावरफुल दिखाना चाहती थीं.

कपड़े उतारकर करती थीं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग
चेल्सी ने मिकी पर ये आरोप भी लगाया कि वह ऑफिस की मीटिंग जानबूझ कर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए करती थीं. इस दौरान वह सभी के सामने या तो कपड़े उतार कर बेड पर लेटती थीं या फिर कपड़े बदलती थीं.

मिकी पर ये आरोप भी है कि एक गे एंप्लॉई को वह जबरदस्ती हॉट होने के कॉम्पलिमेंट्स देती थीं. चेल्सी की मानें तो मिकी के व्यवहार के बारे में कंपनी में शिकायत करने पर उनको बाहर का रास्ता दिखा दिया गया.

देह व्यापार करती है इस पुलिस अफसर की बीवी, वजह जानकर रह जाएंगे दंग

क्या कहती हैं मिकी इन आरोपों पर
मिकी अग्रवाल ने इन आरोपों पर कुछ भी कहने से इनकार किया है. हालांकि अपनी स्टेटमेंट उन्होंने एक पोस्ट में दी है.

इसमें मिकी अग्रवाल ने कहा है - मैं यह बात स्पष्ट रूप से कहती हूं कि मैं आम कायदों से हटकर चलने वालों में से हूं. लेकिन किसी के सम्मान को मैंने कभी ठेस नहीं पहुंचाई है.

Advertisement

मुद्दे को लेकर गंभीर कंपनी
Thinx के स्पोक्सपर्सन का कहना है कि वे इस मुद्दे को लेकर सीरियस हैं. लेकिन कंपनी को इस मामले में कोई कानूनी शिकायत नहीं मिली है. कंपनी से उनके जाने के बाद हमारे सामने ये शिकायत आई और उसके बाद हुई इंवेस्ट‍िगेशन में सामने आया कि इसका कोई कानूनी आधार नहीं है.

वैसे ये आरोप तब सामने आए हैं जब मिकी अग्रवाल ने Thinx की CEO की पोस्ट से इस्तीफा दे दिया.

Advertisement
Advertisement