पाकिस्तान के क्वेटा में पुलिस ट्रेनिंग सेंटर पर आतंकी हमले की खबर है. पाकिस्तानी अखबार 'डॉन' के मुताबिक, सोमवार देर रात हुए इस हमले में 60 कैडेट्स की मौत हो गई है, जबकि 100 से ज्यादा पुलिसवाले घायल हो गए हैं. ऑपरेशन के दौरान पाकिस्तानी सैनिकों ने एक आतंकी को मार गिराया है, जबकि 2 आतंकियों ने खुद को बम से उड़ा लिया. घायलों को अस्पताल भेजा जा रहा है, जहां 3 की हालत नाजुक है.
तस्वीरें: पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में आतंकियों ने आधी रात को ऐसे मचाई तबाही600 कैडेट्स को बनाया था बंधक
हमले को लेकर इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) ने स्टेटमेंट रिलीज किया है. इसके मुताबिक, क्वेटा के सरियब रोड स्थित पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में रात करीब 11:30 बजे 5 से 6 आतंकी हथियार लेकर घुसे. उनलोगों ने फायरिंग शुरू कर दी. हमले के दौरान ट्रेनिंग सेंटर के हॉस्टल में करीब 600 कैडेट मौजूद थे, जिन्हें बंधक बना लिया गया. तीन घंटे तक चले ऑपरेशन के बाद पाक सैनिकों ने ट्रेनिंग सेंटर से 200 कैडेट्स को सुरक्षित बचा लिया है. हमले में पाक सेना के कैप्टन समेत 100 से ज्यादा पुलिसवाले घायल हुए हैं.
#WATCH Terror attack on police training academy in Quetta (Pak),at least 33 killed, several injured. 3 terrorists gunned down #QuettaAttack pic.twitter.com/pzS0Ltc728
— ANI (@ANI_news) October 25, 2016
अस्पतालों में इमरजेंसी, डॉक्टरों की छुट्टियां कैंसिल
घायलों को नजदीकी अस्पतालों में दाखिल कराया गया है. अस्पतालों में इमरजेंसी की घोषणा की गई है और डॉक्टरों की छुट्टियां कैंसिल कर दी गई हैं. पाक सैनिक अभी आसपास के इलाकों में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं.
#SpotVisuals At least 33 killed, several injured in an attack on police training academy in Quetta (Pak), 3 terrorists killed #QuettaAttack pic.twitter.com/MQplktsPm5
— ANI (@ANI_news) October 24, 2016
Quetta Attack UPDATE: Health official raises death toll to 33 police trainees in terror attack on a police academy
— ANI (@ANI_news) October 24, 2016
Quetta attack: 200 of 600 police cadets rescued. Three terrorists have been killed in the operation, says Pakistan media.
— ANI (@ANI_news) October 24, 2016
बलूचिस्तान के गृह मंत्री ने की हमले की पुष्टि
बलूचिस्तान के गृह मंत्री मीर सरफराज अहमद बुगती ने आतंकियों के ट्रेनिंग सेंटर पर हमले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया, 'इस तरह के आतंकी हमलों से निपटने के लिए हमारे सुरक्षाबल सक्षम हैं. कुछ दिन पहले ट्रेनिंग सेंटर में 700 कैडेट्स थे, इनमें से कुछ कैडेट्स हाल ही में पास होकर चले गए.पाक सरकार ने पुलिस ट्रेनिंग सेंटर पर आतंकी हमले की निंदा की है.
Police training centre attacked in Quetta: Around 500 cadets are said to be present in the centre's hostel, reports Pakistan media.
— ANI (@ANI_news) October 24, 2016
Police training centre attacked in Quetta, 7 policemen injured: Pakistan Media
— ANI (@ANI_news) October 24, 2016ट्रेनिंग सेंटर के सुरक्षा कर्मियों का कहना है कि आतंकियों ने गोलीबारी के साथ-साथ विस्फोटक सामग्री का इस्तेमाल भी किया. उन्होंने बताया कि आतंकी आपस में अफगानी में बात कर रहे थे. आतंकी लश्कर-ए-झांगवी के सदस्य बताए जा रहे हैं.