scorecardresearch
 

इराकी शहर मोसुल पर आतंकवादियों का कब्जा

आतंकवादियों ने इराक के दूसरे सबसे बड़े शहर मोसुल पर पूरी तरह कब्जा कर लिया है. मोसुल इराक के निनवेह प्रांत की राजधानी है.

Advertisement
X

आतंकवादियों ने इराक के दूसरे सबसे बड़े शहर मोसुल पर पूरी तरह कब्जा कर लिया है. मोसुल इराक के निनवेह प्रांत की राजधानी है.

Advertisement

समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार एक अधिकारी ने कहा कि बंदूकधारियों ने मोसुल के एक छोटे हिस्से को छोड़कर बाकी शहर के उत्तरी और दक्षिणी हिस्से पर कब्जा कर लिया है. टिगरिस नदी के पूर्वी और पश्चिमी तट को शहर के उत्तरी और दक्षिणी हिस्से के रूप में संबोधित करते हैं. यह नदी मोसुल शहर को दो हिस्सों में विभाजित करती है.

अधिकारी ने कहा कि संघर्ष की निगरानी के लिए हाल में बगदाद से आए शीर्ष सैन्य अधिकारियों ने उत्तरी हिस्से से अपने सैनिकों को हटा लिया, जो कि सुरक्षा बलों के नियंत्रण में था. इसके पहले पुलिस के एक सूत्र ने कहा कि आतंकवादियों ने अतिरिक्त भूभाग पर कब्जा कर लिया और वे तेजी से इलाके में फैल गए, जो इसके पहले उनके नियंत्रण में था.

शुक्रवार को इराकी सुरक्षा बलों और सैकड़ों आतंकवादियों के बीच हिंसक संघर्ष भड़क उठा था. आतंकवादियों ने मोसुल के पश्चिमी हिस्से में कई इलाकों पर कब्जा कर लिया था. शनिवार को 21 पुलिसकर्मियों के शव शहर में पाए गए थे. इन पुलिसकर्मियों को आतंकवादियों ने अगवा कर लिया था.

Advertisement
Advertisement