आतंकवादियों ने इराक के दूसरे सबसे बड़े शहर मोसुल पर पूरी तरह कब्जा कर लिया है. मोसुल इराक के निनवेह प्रांत की राजधानी है.
समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार एक अधिकारी ने कहा कि बंदूकधारियों ने मोसुल के एक छोटे हिस्से को छोड़कर बाकी शहर के उत्तरी और दक्षिणी हिस्से पर कब्जा कर लिया है. टिगरिस नदी के पूर्वी और पश्चिमी तट को शहर के उत्तरी और दक्षिणी हिस्से के रूप में संबोधित करते हैं. यह नदी मोसुल शहर को दो हिस्सों में विभाजित करती है.
अधिकारी ने कहा कि संघर्ष की निगरानी के लिए हाल में बगदाद से आए शीर्ष सैन्य अधिकारियों ने उत्तरी हिस्से से अपने सैनिकों को हटा लिया, जो कि सुरक्षा बलों के नियंत्रण में था. इसके पहले पुलिस के एक सूत्र ने कहा कि आतंकवादियों ने अतिरिक्त भूभाग पर कब्जा कर लिया और वे तेजी से इलाके में फैल गए, जो इसके पहले उनके नियंत्रण में था.
शुक्रवार को इराकी सुरक्षा बलों और सैकड़ों आतंकवादियों के बीच हिंसक संघर्ष भड़क उठा था. आतंकवादियों ने मोसुल के पश्चिमी हिस्से में कई इलाकों पर कब्जा कर लिया था. शनिवार को 21 पुलिसकर्मियों के शव शहर में पाए गए थे. इन पुलिसकर्मियों को आतंकवादियों ने अगवा कर लिया था.