scorecardresearch
 

चीन: कोयला खान में विस्फोट, 17 मजदूर फंसे

पश्चिमोत्तर चीन के शिन्जियांग क्षेत्र के एक कोयला खान में विस्फोट होने के बाद कम से कम 17 खननकर्मी फंस गए हैं.

Advertisement
X

पश्चिमोत्तर चीन के शिन्जियांग क्षेत्र के एक कोयला खान में विस्फोट होने के बाद कम से कम 17 खननकर्मी फंस गए हैं.

Advertisement

शिन्जियांग की क्षेत्रीय राजधानी उरूम्की से 120 किलोमीटर दूर स्थित इस खान में कल देर शाम हुए विस्फोट के वक्त 20 लोग काम कर रहे थे. खान में फंसे लोगों को निकालने की कोशिश चल रही है.

सरकारी संवाद समिति शिन्हुआ की खबर के अनुसार, खान के भीतर गैस के असर को कम करने के लिए नाइट्रोजन अंदर डाला जा रहा है.

खबर के अनुसार, यह प्रक्रिया आज सुबह शुरू हुई है और बचावकर्मियों के अंदर घुसने से पहले इसे 24 घंटे तक जारी रखने की जरूरत है.

Advertisement
Advertisement