scorecardresearch
 

17 साल की उम्र में कैंसर, 170 बार कीमोथेरेपी लेने के बाद पिता बना शख्स

जोनाथन जोन्स को 17 साल की उम्र में ही पता चल गया था कि उन्हें ब्रेन ट्यूमर है. इस दौरान उन्हें 170 बार दर्दनाक कीमोथैरेपी के दौर से गुजरना पड़ा. बावजूद इसके वो पिता बने और अब वो अपने परिवार के साथ एक सामान्य जीवन बिता रहे हैं.

Advertisement
X
170 बार हुई कीमोथैरेपी, फिर भी शख्स बना पिता (Credit: Jonathan Jones)
170 बार हुई कीमोथैरेपी, फिर भी शख्स बना पिता (Credit: Jonathan Jones)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 170 बार हुई कीमोथैरेपी, फिर भी शख्स बना पिता
  • जोनाथन को 17 साल की उम्र में हुआ था ब्रेन ट्यूमर
  • कैंसर की मात 32 साल की उम्र में बना पिता

कैंसर और कीमोथैरेपी का नाम सुनते ही हर किसी के मन में ऐसा खौफ आ जाता है और कई बार लोग इस डर से उबर भी नहीं पाते हैं. कीमोथैरेपी इतनी दर्दनाक होती है कि कई मरीज इलाज बीच में ही छोड़ देते हैं. लेकिन ब्रिटेन से एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां पर एक शख्स की 170 बार कीमोथैरेपी हुई है और इस जानलेवा दर्द को सहने के बाद भी वो पिता बना. इसके लिए उसे हर तरफ से बधाइयां मिल रही हैं.

Advertisement

170 बार कीमोथैरेपी के बाद भी बना पिता 
    
ब्रिटेन में रहने वाले जोनाथन जोन्स को 17 साल की उम्र में ही पता चल गया था कि उन्हें ब्रेन ट्यूमर है. जब वो बड़े हुए तो उन्हें इस बात का डर सताने लागा कि शायद वो कभी भी पिता नहीं बन पाएंगे. लेकिन डॉक्टर लगातार उनका हौसला बढ़ाते रहे साथ ही उन्हें दर्दनाक कीमोथेरेपी के लंबे दौर से गुजरने के लिए मानसिक रूप से तैयार करते रहे. जोनाथन की 170 बार कीमोथैरेपी हुई.

17 साल की उम्र में हो गया था ब्रेन ट्यूमर

जोनाथन जोन्स 32 साल के हो गए हैं वो पूरी तरह से ठीक हैं और उनके पिता बनने का सपना भी साकार हो गया. द सन के मुताबित जब जोनाथन को यह पता चला कि उनकी 31 साल की प्रेमिका डेनिएल टेलर प्रेगनेंट हैं तो उनकी खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा. डॉक्टर जोनाथन का स्पर्म का इस्तेमाल कर IVF ट्रीटमेंट शुरू करने की तैयारी कर रहे थे.

Advertisement

 परिवार के साथ सामान्य जीवन बिता रहे हैं जोनाथन

जोनाथन ने बताया कि उनकी यह कहानी कई लोगों को मजबूत और आशावादी बनाएगी. उन्होंने ये भी कहा कि अब वो ठीक हैं वहीं बेटे जेजे और पत्नी डेनिएल के साथ सामान्य जीवन बिता रहे हैं. 


 

Advertisement
Advertisement