पीएम मोदी ने नहीं दिया ध्यान
मोदी के वहां पहुंचने से पहले जापानी पीएम शिंजे अबो देर तक भारतीय तिरंगे को देखते रहे. हालांकि शिंजो अबे से मिलने पहुंचे पीएम मोदी की नजर उल्टे तिरंगे पर नहीं पड़ी. मोदी ने वहां खड़े अपने जापानी समकक्ष से मुलाकात की, हाथ मिलाया और फिर उनके साथ ही आगे बढ़ गए. इस मामले में विदेश मंत्रालय का कोई बयान नहीं दिया.
आधिकारिक सूत्रों ने नाम जाहिर न करने के अनुरोध पर बताया ‘जल्दबाजी में यह भूल हो गई. यह दुर्भाग्यपूर्ण थी.’ मोदी मलेशिया के तीन दिवसीय दौरे पर यहां आए हैं. इस दौरे में वह आसियान-भारत और पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में दो उच्च स्तरीय बैठकों में हिस्सा लेंगे. वह कल भारतीय मूल के लोगों को संबोधित भी करेंगे.