यूक्रेन पर रूस के 75 मिसाइल अटैक के बाद वैश्विक समुदाय ने रूस पर काफी दबाव बनाया. कयास लगाए जा रहे थे कि अब इस जंग में कुछ ठहराव आ सकता है. लेकिन ऐसा होता दिखाई नहीं दे रहा है.
गुरुवार को रूस के बेलग्रेड के रिहायशी इलाके में एक मिसाइल ने रिहायशी इलाके को निशाना बनाया. रूस के गवर्नर ने दावा किया कि यह मिसाइल यूक्रेन की तरफ से दागी गई है. हालांकि, यूक्रेन के इसके उलट कुछ और ही दवा किया.
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की के सलाहकार पोडोलीक एम ने कहा कि रूस ने खारकीव पर हमले के उद्देश्य से एक मिसाइल लॉन्च की. लेकिन कोई गड़बड़ी हो गई और उस मिसाइल ने रूस के बेलग्रेड के रिहायशी इलाके को ही निशाना बना लिया.
जेलेंस्की के सलाहकार ने सवाल किया कि क्या इस घटना की जांच की जाएगी? और दोषी को सजा मिलेगी? नहीं ऐसा नहीं होगा. क्योंकि पुतिन को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि अटैक में रूस के लोगों की मौत होती है या यूक्रेन के लोगों की. उन्होंने आगे कहा कि प्रोपेगेंडा फैलाने वाले पुतिन के लोग जल्द ही नकली स्पष्टीकरण लेकर सामने आ जाएंगे.
बता दें कि हाल ही में यूक्रेन ने रूस के क्रीमिया ब्रिज पर हमला कर उसे उड़ा दिया था. इस बात से खफा होकर रूस ने यूक्रेन के शहरों को बमों और मिसाइलों से पाट दिया था. यूक्रेन के मुताबिक रूस ने 24 घंटे में 75 मिसाइलें दागी थीं.
एजेंसी के मुताबिक रूसी अटैक में 8 लोगों की मौत हुई थी. जबकि 24 से ज्यादा लोग घायल हुए थे. रूसी हमले में लीव, पोलटावा, खारकीव, कीव जैसे शहरों के कई इलाकों में आग लग गई थी. इन शहरों में इंटरनेट सेवा खत्म हो गई थी. हमले में एक दर्जन से ज्यादा कारें जलकर खाक हो गई थीं.
बता दें कि हाल ही में यूक्रेन की सेनाओं ने रूस पर एक बड़ा हमला करते हुए रूस को क्रीमिया से जोड़ने वाले एक विशाल पुल पर हमला किया है. इस पुल पर हमले की वजह से क्रीमिया का रूस से कुछ देर के लिए संपर्क टूट गया था. बाद में रूस की सेनाओं ने आनन-फानन में इस रूस को मरम्मत कराया और इसे आवागमन के योग्य बनाया. लेकिन इस हमले के बाद पुतिन प्रशासन भड़का हुआ है और ताबड़तोड़ बमबारी कर रहा है.