पूर्वी लीबिया में एक हवाईअड्डे पर रॉकेटों से हमला किया गया, जिसका इस्तेमाल इस्लामी आतंकवादियों के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे जनरल द्वारा किया जाता है. हालांकि इस हमले में जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है.
लाबराक क्षेत्र के बाहर स्थित अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर अज्ञात लोगों ने चार रॉकेट दागे. इस हवाईअड्डे का इस्तेमाल जनरल खलीफा हफ्तार के बल इस्लामी आतंकवादियों के पूर्वी क्षेत्र स्थित ठिकानों पर हमला करने के लिए करते हैं.
इस हवाई प्रतिष्ठान को हाल के महीनों में बार-बार निशाना बनाया जाता रहा है, जहां असैन्य और सैन्य टर्मिनल हैं. लाबराक इस्लामी विद्रोहियों के गढ़ डेरना के 65 किलोमीटर पश्चिम में है जहां सोमवार को मिस्र और लीबिया के लड़ाकू विमानों ने हमले किए थे.
- इनपुट भाषा से