scorecardresearch
 

अमेरिका में लापता भारतीय मूल की छात्रा जैसमीन जोसफ की लाश मिली, पुलिस ने बताया खुदकुशी

न्‍यूयॉर्क में रहने वाली भारतीय मूल की एक छात्रा की लाश उसकी कार में मिली है. 22 साल की यह छात्रा बीते फरवरी से लापता थी. बताया जा रहा है कि छात्रा ने खुदकुशी की है.

Advertisement
X

न्‍यूयॉर्क में रहने वाली भारतीय मूल की एक छात्रा की लाश उसकी कार में मिली है. 22 साल की यह छात्रा बीते फरवरी से लापता थी. बताया जा रहा है कि छात्रा ने खुदकुशी की है.

Advertisement

जैसमीन जोसफ की लाश न्‍यूयॉर्क के सियोसेट शॉपिंग सेंटर के पार्किंग एरिया में खड़ी कार में मिली है. यह कार उसके घर से एक किलोमीटर की दूरी पर खड़ी थी. उसे आखिरी बार 24 फरवरी को सियोसेट इलाके में अपने घर से अपनी कार में न्‍यूयॉर्क इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कैंपस के लिए जाते देखा गया था. उसने उसी दिन शाम को अपने पैरेंट्स यह कहने के लिए फोन किया था कि वह कॉलेज की लाइब्रेरी में है. उसके बाद से उसकी कोई खोज खबर नहीं मिली.

पुलिस ने 'सीबीएस न्यूज' को बताया कि जोसफ ने खुदकुशी की है और उसने एक तरह की जहरीली गैस सूंघी है. जोसफ ने अपने पैरेंट्स को बता रखा था कि वह एनवाईआईटी में पढ़ाई कर रही है लेकिन संस्थान ने एक बयान जारी कर कहा कि मई 2013 से जैसमीन संस्थान में नहीं आ रही थी.

Advertisement

एनबीसी न्यूज ने नसाउ के पुलिस इंस्पेक्टर कैनेथ लैक के हवाले से बताया कि जैसमीन अपनी निजी जिंदगी को लेकर काफी रहस्यमय थी और इससे जांच अधिक पेचीदा हो गई है. जोसफ के परिजनों ने बताया है कि उसकी कार उस जगह पर मिली है जहां पुलिस पहले छानबीन कर चुकी थी. जोसफ के अंकल जेम्स ने कहा, 'हम कार को कैसे नहीं देख पाए, यह एक रहस्य है.

संयोगवश पिछले कुछ सप्ताहों में यहां भारतीय मूल के छात्रों के लापता होने के तीन मामले सामने आए हैं और इनके माता पिता मूल रूप से केरल के निवासी हैं.

Advertisement
Advertisement