अमेरिका के मिसिसिपी राज्य में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक विमान के पायलट ने विमान को दुर्घटनाग्रस्त करने की धमकी दे डाली. पायलट ने 9-सीटर विमान को हाइजैक कर टुपेलो हवाई अड्डे से लेकर उड़ान भरी. इसके बाद कई घंटों तक वह शहर के ऊपर ही उड़ान को नचाता रहा.
जानकारी मिलते ही पुलिस और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने दुकानों को खाली कराया. घटना पांच बजे सुबह (स्थानीय समय) की है. धमकी देने वाले ने कहा कि वह प्लेन को वॉलमार्ट से टकराकर क्रैश कर देगा. इस धमकी से हड़कंप मच गया. अधिकारियों के काफी प्रयास करने के बाद विमान की लैंडिंग हुई.
अगले निर्देश तक क्षेत्र से दूर रहें
आनन-फानन अधिकारियों ने इलाके से निवासियों को निकालना शुरू किया. सभी नागरिकों से अगले निर्देश मिलने तक उस क्षेत्र से दूर रहने की बात कही गई. टुपेलो पुलिस लगातार उस पायलट के संपर्क में रही, जिसने विमान को दुर्घटनाग्रस्त करने की धमकी दी थी.
अपडेट के लिए सतर्क रहें नागरिक- पुलिस
डेली मेल ने गवर्नर टेट रीव्स के हवाले से कहा कि राज्य के कानून प्रवर्तन और आपातकालीन प्रबंधक इस स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहे हैं. सभी नागरिकों को टुपेलो पुलिस विभाग के अपडेट के प्रति सतर्क और जागरूक रहना चाहिए.
तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. पायलट की इस अजीबोगरीब हरकत की वजह से लोग हैरान हैं. सभी जानना चाहते हैं कि आखिर उसने ऐसा कदम क्यों उठाया है. अभी तक इस बात को लेकर जिम्मेदार अधिकारियों की ओर से कोई बयान नहीं आया है.