scorecardresearch
 

ऑफिस में बॉयफ्रेंड का कैमरा 12 घंटे ऑन रखवाती है गर्लफ्रेंड, देखती है हर हरकत

एक ऐसी गर्लफ्रेंड जो अपने बॉयफ्रेंड को 12 घंटों तक वीडियो कॉलिंग एप फेसटाइम (FaceTime) पर ऑनलाइन रखती है, ऐसा क्‍यों? क्‍योंकि उसे दूसरे लड़कियों पर विश्‍वास नहीं है. ये शक्‍की गर्लफ्रेंड अमेरिका के कैलिफोर्निया में रहती है. टिकटॉक (TikTok) पर दोनों की कहानी वायरल है.

Advertisement
X
जोस मैसियस (Tiktok)
जोस मैसियस (Tiktok)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कैलिफोर्निया की रहने वाली है युवती
  • बॉयफ्रेंड करता है अमेजन वेयरहाउस में काम

प्‍यार की कोई सीमा नहीं होती है, कई बार हद पार करके भी लोग प्‍यार करते हैं. लेकिन इस रिश्‍ते की सबसे खास बात होती है विश्‍वास. अगर विश्‍वास है तो रिश्‍ता लंबा चलता है, वरना मामूली बात पर ही कहासुनी हो जाती है.

Advertisement

लेकिन जो कहानी हम आपको बताने जा रहे हैं, वह एक दम अलग ही लेवल की है. जहां प्‍यार है लेकिन गर्लफ्रेंड अपने बॉयफ्रेंड पर 12 घंटों तक लगातार नजर रखती है. 


डेली मेल में छपी खबर के अनुसार, गर्लफ्रेंड अपने बॉयफ्रेंड पर नजर रखने के लिए एकदम अलग ही ट्रिक निकाल ली है. जो आपकी और हमारी सोच से भी परे है. गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड को फेसटाइम (FaceTime) पर ऑनलाइन रखती है.

ऑनलाइन घंटे-दो घंटे के लिए नहीं बल्कि पूरे 12 घंटे तक. जितनी देर उसका बॉयफ्रेंड अपनी शिफ्ट में रहता है, वह उसका फेसटाइम एप पर वीडियो ऑन करके रखती है. इस वीडियो से वह उसकी हरकतें देखती रहती है, वह किस समय क्‍या कर रहा है ? 

गर्लफ्रेंड का नाम नेला (Nela) और बॉयफ्रेंड का नाम जोस मैसियस (Jose Macias) है. नेला अमेरिका के कैलिफोर्निया के फ्रेसनों (Fresno California) में रहती है. नेला का मानना है दूसरी लड़कियों पर उसे रत्‍ती भर विश्‍वास नहीं है. युवक अमेजन वेयरहाउस (Amazon warehouse) में काम करता है.

Advertisement

टिकटॉक पर बताई पूरी कहानी 
नेला ने इस बारे में पूरी कहानी सोशल मीडिया एप टिकटॉक (TikTok) पर शेयर की है. इसके बाद कई यूजर्स ने उसके उसे बिहेवियर को असामान्‍य करार दिया है. कुछ यूजर्स ने ये भी लिख दिया कि उसको 'मदद की जरूरत' है. जोस को इस रिलेशनशिप से अलग हो जाना चाहिए. वह एक यूजर ने नेला को पागल तक करार दे दिया. 

नेला ने बाकायदा टिकटॉक पर अपने बॉयफ्रेंड के काम करते हुए वीडियो को शेयर किया है. उसके इस वीडियो को 40 लाख से ज्‍यादा लोग देख चुके हैं.  

 

Advertisement
Advertisement