scorecardresearch
 

फेमस मॉडल ने क्लब में टॉपलेस होकर किया डांस, लगा 11 हजार रुपये का जुर्माना

सोशल मीडिया पर टॉपलेस होकर डांस कर रही एक मॉडल का वीडियो वायरल हो गया था. वीडियो पुलिस तक पहुंच गया और कार्रवाई शुरू हो गई. पुलिस ने मॉडल और नाइट क्लब पर फाइन लगा दिया. पुलिस ने मॉडल के खिलाफ सार्वजनिक अश्लीलता अधिनियम के तहत कार्रवाई की है. बाद में मॉडल ने इस मामले को लेकर माफी भी मांगी है.

Advertisement
X
सार्वजनिक अश्लीलता अधिनियम के तहत डीजे ऑयल के खिलाफ दर्ज हुआ मामला (Credit- Oil Paphavee Chaimongkol/Instagram)
सार्वजनिक अश्लीलता अधिनियम के तहत डीजे ऑयल के खिलाफ दर्ज हुआ मामला (Credit- Oil Paphavee Chaimongkol/Instagram)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मॉडल से वसूले गए करीब 11 हजार रुपए
  • नाइट क्लब पर भी पुलिस ने की कार्रवाई

नाइट क्लब में टॉपलेस होकर डांस करने की वजह से एक मॉडल से 11 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया. पुलिस ने मॉडल के ऊपर तब कार्रवाई की जब नाइटक्लब का वीडियो वायरल हो गया. 

Advertisement

मॉडल के खिलाफ सार्वजनिक अश्लीलता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया. बिना लाइसेंस नाइट क्लब ऑपरेट करने की वजह से क्लब मालिक से भी फाइन वसूला जा सकता है.

यह मामला थाईलैंड का है. मुएंग जिले में ‘सूक सान खोन खान’ नाम का एक नाइट क्लब है. इस क्लब में थाई मॉडल Paphavee “Oil” Chaimongkol, DJ का काम कर रही थीं. 4 अगस्त की रात उन्होंने क्लब में टॉपलेस होकर डांस किया.

डांस करते इस 25 साल की मॉडल का किसी ने वीडियो बना लिया. वीडियो में कई लोग मॉडल पर पैसे उड़ाते भी दिखे. यह क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. कई लोगों ने इस वीडियो पर कमेंट किया और उसे शेयर भी किया. लेकिन पुलिस ने इसके खिलाफ कार्रवाई करने का फैसला कर लिया.

मुएंग खोन केएन पुलिस स्टेशन के अधीक्षक प्रीचा काएंगसारिकिजो ने डीजे ऑयल और नाइट क्लब के 20 साल के मैनेजिंग डायरेक्टर परमेट अक्काहार्डो के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. ऑयल के खिलाफ थाईलैंड के अश्लीलता अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई. उनसे करीब 11 हजार रुपए का फाइन वसूल लिया गया.

Advertisement

वहीं, परमेट पर बिना लाइसेंस नाइट क्लब चलाने का आरोप है. इस मामले में उन्हें एक साल की जेल या करीब 1.3 लाख का जुर्माना या फिर दोनों की सजा हो सकती है.

पुलिस अधीक्षक प्रीचा ने मीडिया को बताया कि वह इस मामले में और सबूत इकट्ठा कर रहे हैं. मामले को लेकर डीजे ऑयल ने कहा कि उन्होंने ऐसा पहले कभी नहीं किया था और नाइट क्लब ने उन्हें इसके लिए नहीं कहा था.

मॉडल ने कहा कि उन्होंने नशे में यह कदम उठाया था. उन्होंने इसके लिए माफी भी मांगी है. बता दें कि ऑयल थाईलैंड की काफी फेमस मॉडल हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement