scorecardresearch
 

पर्सन ऑफ द ईयर की रेस में मोदी तीसरे नंबर पर बरकरार

'टाइम्स पर्सन ऑफ द ईयर' की रेस में शामिल एकमात्र भारतीय नरेंद्र मोदी को शुक्रवार तक 15.2 फीसद वोट हासिल हुए हैं. इस ऑनलाइन चनावी दौड़ में मोदी तीसरे स्‍थान अपनी बने हुए हैं, जबकि 23.9 फीसद वोटों के साथ अमेरिकी सिंगर और एक्‍ट्रेस माइली सायरस पहले नंबर पर बनी हुई हैं.

Advertisement
X
पर्सन ऑफ द ईयर
पर्सन ऑफ द ईयर

'टाइम्स पर्सन ऑफ द ईयर' की रेस में शामिल एकमात्र भारतीय नरेंद्र मोदी को शुक्रवार तक 15.2 फीसद वोट हासिल हुए हैं. इस ऑनलाइन चनावी दौड़ में मोदी तीसरे स्‍थान अपनी बने हुए हैं, जबकि 23.9 फीसद वोटों के साथ अमेरिकी सिंगर और एक्‍ट्रेस माइली सायरस पहले नंबर पर बनी हुई हैं.

Advertisement

इससे पूर्व बुधवार को मोदी की झोली में 12.9 फीसद वोट थे. शुक्रवार को ताजा आंकड़ों में दूसरे नंबर पर 16.4 फीसद वोट के साथ तुर्की के प्रधानमंत्री रेसेप तईप एडरेगन ने बढत हासिल की है. चौथे स्‍थान पर 13.8 फीसद वोट के साथ मिस्र की सेना के कमांडर इन चीफ जनरल अब्‍दल फतह अल सिसि तो पांचवे स्‍थान पर 4.8 फीसद वोट के साथ पूर्व सीआईए कर्मचारी एडवर्ड स्नोडेन हैं.

गौरतलब है कि मशहूर पत्रिका टाइम ने दुनिया भर की 42 हस्तियों को 'पर्सन ऑफ द ईयर-2013' के खिताब के लिए नामित किया है. 'टाइम्स' की वेबसाइट पर 4 दिसंबर तक वोट डाले जा सकते हैं.

बाकी उम्मीदवारों में जापान के राष्ट्रपति शिंजो एबे, अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल, पाकिस्तानी किशोरी मलाला यूसुफजई, एमेजॉन के सीईओ जेफ बेजॉस और प्रिंस जॉर्ज शामिल हैं. पिछले साल अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को यह खिताब मिला था.

Advertisement

टाइम्स ने मोदी के परिचय में लिखा है, 'विवादास्पद हिंदू राष्ट्रवादी और भारतीय राज्य गुजरात के मुख्यमंत्री, जो दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में कांग्रेस पार्टी को सत्ता से बेदखल कर सकते हैं.'

हालांकि टाइम्स पर्सन ऑफ द ईयर पर आखिरी फैसला टाइम्स के संपादकों का होगा. लेकिन लोग 'अच्छी या बुरी वजहों से सबसे ज्यादा खबरों में रहने वाले' शख्स के लिए वोट कर सकते हैं.

Advertisement
Advertisement