प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सेल्फियों का सिलसिला जारी है. मोदी ने मंगोलिया की संसद को संबोधित करने के बाद वहां के राष्ट्रपति के साथ सेल्फी खींची है. मोदी ने इस सेल्फी को ट्विटर पर डाला है. मोदी ने इस पोस्ट में लिखा है, 'मेरी और राष्ट्रपति की तरफ से हैलो'.
President @elbegdorj and I say hello! pic.twitter.com/pOLjONQRIB
— Narendra Modi (@narendramodi) May 17, 2015
मोदी ने इस सेल्फी को ट्विटर पर डाला है. इससे पहले मोदी ने चीन के प्रधानमंत्री के साथ भी अपनी सेल्फी ट्विटर पर पोस्ट की थी. इस सेल्फी को मीडिया ने दुनिया की सबसे ताकतवर सेल्फी का नाम दिया था. मोदी सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं. मोदी को मंगोलिया के राष्ट्रपति ने एक खास तोहफा भी दिया. उन्होंने एक वाद्य यंत्र मोदी को गिफ्ट दिया जिसे बजाते हुए भारतीय प्रधानमंत्री ने अपनी वीडियो ट्विटर पर पोस्ट की है. देखें वीडियो
The Morin Khuur, Music & Mongolia...a unique gift from President @elbegdorj. pic.twitter.com/eRgYHgJGZM
— Narendra Modi (@narendramodi) May 17, 2015
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन यात्रा के बाद मंगोलिया के लिए रवाना हो गए थे. मोदी के लिए विशेष तौर पर रविवार को मंगोलिया की संसद का विशेष सत्र रखा गया. मोदी मंगोलिया की संसद को संबोधित करने वाले पहले विदेशी नेता हैं.