scorecardresearch
 

अमेरिका दौरे के आखिरी दिन बापू और लूथर को मोदी ने किया याद, ओबामा को दिया दुर्लभ गिफ्ट

अमेरिकी दौरे के आखिरी भारत भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व की दो महान हस्तियों को याद किया. मोदी राष्ट्रपति महात्मा गांधी और उनके पदचिन्हों पर चलने वाले मार्टिन लूथर किंग की स्मारक पर गए और श्रद्धांजलि अर्पित की.

Advertisement
X
मोदी और ओबामा
मोदी और ओबामा

अमेरिकी दौरे के आखिरी भारत भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व की दो महान हस्तियों को याद किया. मोदी राष्ट्रपति महात्मा गांधी और उनके पदचिन्हों पर चलने वाले मार्टिन लूथर किंग की स्मारक पर गए और श्रद्धांजलि अर्पित की.

Advertisement

भारतीय पीएम जब वाशिंगटन में गांधी मेमोरियल पहुंचे तो वो भी मोदी-मोदी के नारे से गूंज रहा था. तिरंगा लिए सैंकड़ों लोग पीएम मोदी के इंतजार में खड़े थे. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, विदेश सचिव सुजाता सिंह और विदेश विभाग के तमाम आला अधिकारी भी गांधी मेमोरियल पर मौजूद थे.

मोदी ने बापू की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन चढ़ाए, प्रणाम किया और फिर लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन भी किया. वतन से हजारों मील दूर अपने देश के पीएम को देख लोग बेहद खुश थे.

बापू को श्रद्धांजलि देने के बाद पीएम अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ शिखर वार्ता में व्यस्त हो गए, लेकिन वार्ता खत्म होने के तुरंत बाद एक और महानायक को याद करना नहीं भूले.

मोदी ने ओबामा को मार्टिन लूथर किंग के उस भाषण की 20 सेकेंड का वीडियो दिया, जो उन्होंने हिंदुस्तान में दिया था. साथ ही ऑल इंडिया रेडियो पर प्रसारित हुए भाषण का ऑडियो भी भेंट किया. इन सब में सबसे बड़ा और दुर्लभ गिफ्ट वो तस्वीर है, जिसमें मार्टिन लूथर किंग महात्मा गांधी की समाधि श्रद्धासुमन चढ़ा रहे थे. भारत और अमेरिका के लिए गांधी और मार्टिन लूथर साझा विरासत की तरह हैं और ये तोहफे उस विरासत को बनाए रखने की कोशिश है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement