प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ मुलाकात की. बैठक में दोनों देशों के रिश्तों, कोरोना समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई. इस दौरान दोनों के बीच काफी हंसी-ठहाके भी हुए. बाइडेन के साथ हुई बातचीत में पीएम मोदी कुछ ऐसा लेकर गए, जिसकी जानकारी देने के बाद दोनों नेताओं के बीच इस पर काफी देर तक बात हुई और जमकर हंसे भी.
दरअसल, बैठक के दौरान बात बाइडेन के सरनेम और रिलेटिव्स पर हो रही थी. इस दौरान पीएम मोदी ने बाइडेन से कहा, ''आपने भारत के लोगों से बाइडेन सरनेम की चर्चा की थी. मुझसे भी यही बात की थी. मैंने कुछ डॉम्युमेंट्स ढूंढे हैं, जिसे में अपने साथ लेकर आया हूं. हो सकता है कि यह आपकी मदद कर सके.''
पीएम मोदी के साथ हुई बैठक में जो बाइडेन ने अपनी मुंबई यात्रा को याद किया. उस समय वह अमेरिका के वाइस प्रेसिडेंट थे. उन्होंने कहा कि प्रेस में मुझसे पूछा गया कि क्या आपके कोई रिलेटिव हैं भारत में. इंडियन प्रेस में से ही किसी ने कहा कि भारत में पांच बाइडेन हैं.
दोनों देशों के संबंधों पर क्या बोले बाइडेन?
जो बाइडेन ने मुलाकात के दौरान कहा कि मुझे लंबे समय से विश्वास है कि अमेरिका-भारत के बीच के संबंध हमें कई वैश्विक चुनौतियों का समाधान करने में मदद कर सकते हैं. वास्तव में 2006 में जब मैं उपराष्ट्रपति था, मैंने कहा था कि 2020 तक भारत और अमेरिका दुनिया के सबसे करीबी देशों में होंगे.
वहीं, प्रधानमंत्री मोदी ने जवाब दिया कि आज का द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन महत्वपूर्ण है. हम इस सदी के तीसरे दशक की शुरुआत में मिल रहे हैं. आपका नेतृत्व निश्चित रूप से इस दशक को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. यह दशक भारत और अमेरिका के लिए बेहद अहम होने वाला है. भारत और अमेरिका के बीच और भी मजबूत दोस्ती के बीज बोए गए हैं.
इससे पहले, दोनों नेताओं की मुलाकात उस वक्त हुई थी, जब बाइडन अमेरिका के उपराष्ट्रपति थे. लेकिन, यह पहला मौका है जब बाइडन जनवरी में अमेरिका के 46 वें राष्ट्रपति बनने के बाद मोदी से मिल रहे हैं. दोनों नेताओं, बाइडन और मोदी ने कई बार फोन पर बातचीत की है तथा कुछ ऑनलाइन बैठकों में भी शरीक हुए हैं. इनमें मार्च में अमेरिकी राष्ट्रपति की मेजबानी में आयोजित ‘क्वाड’ की बैठक भी शामिल है.
उनके बीच 26 अप्रैल को अंतिम बार टेलीफोन पर बातचीत हुई थी. मोदी, 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद से सातवीं बार अमेरिका की यात्रा कर रहे हैं.
PM मोदी ने कमला हैरिस को दिया विशेष गिफ्ट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इससे पहले अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से मुलाकात की. इस दौरान पीएम मोदी ने उन्हें लकड़ी की दस्तकारी वाले फ्रेम में उनके नानाजी से संबंधित पुरानी अधिसूचनाएं और ‘‘मीनाकारी'' शतरंज का एक सेट भेंट किया. हैरिस के नानाजी भारत सरकार में एक अधिकारी थे. यह जानकारी सरकारी सूत्रों ने शुक्रवार को दी.
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष स्कॉट मॉरिसन को ‘‘सिल्वर गुलाबी मीनाकारी जहाज'' का शिल्प उपहार में दिया. वहीं, जापानी प्रधानमंत्री योशिहिदे सूगा को उन्होंने चंदन की लकड़ी से बनी बुद्ध की मूर्ति उपहार में दी.