scorecardresearch
 

काठमांडू में नहीं होगी मोदी-शरीफ की मुलाकात: पाकिस्तान

पाकिस्तान के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को स्पष्ट किया कि काठमांडू में होने जा रहे दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (दक्षेस) के शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की द्विपक्षीय मुलाकात उनके भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी से नहीं होगी.

Advertisement
X
नरेंद्र मोदी और नवाज शरीफ
नरेंद्र मोदी और नवाज शरीफ

पाकिस्तान के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को स्पष्ट किया कि काठमांडू में होने जा रहे दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (दक्षेस) के शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की द्विपक्षीय मुलाकात उनके भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी से नहीं होगी.

Advertisement

जियो टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रधानमंत्री के राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने काठमांडू पहुंचने के बाद मीडिया को बताया कि मोदी और शरीफ के बीच द्विपक्षीय वार्ता पर मुलाकात की कोई योजना नहीं है. उन्होंने हालांकि कहा कि अगर भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज इसके लिए आग्रह करें तो यह मुलाकात हो सकती है.

अजीज ने कहा कि यह भारत पर है कि वह पाकिस्तान के साथ अनौपचारिक बातचीत चाहता है या नहीं.

Advertisement
Advertisement