प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को यूएन समिट में सस्टेनेबल डेवलपमेंट पर आयोजित बैठक को करेंगे संबोधित. भारतीय समय के मुताबिक मोदी का भाषण रात करीब सवा दस बजे होगा. दुनिया के डेढ़ सौ शीर्ष नेता उन्हें सुनेंगे.
इसलिए है खास
दुनिया मोदी को सुनेगी क्योंकि भारत इस वक्त दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है. सस्टेनेबल डवलपमेंट के नये लक्ष्य तय किए जा सकते हैं. क्योंकि मिलेनियम डेवलपमेंट गोल (सहस्राब्दि विकास लक्ष्य) की समय सीमा इसी साल पूरी हो रही है.
समिट का एजेंडा
यूएन समिट का एजेंडा ही दुनिया के लिए नये विकास लक्ष्य तय करना है. इनमें मुख्य है कि 2030 तक दुनिया से गरीबी कैसे खत्म की जाए. इसके लिए अब 17 नए लक्ष्य तय किए जा सकते हैं.
फॉर्च्यून 500 CEO से एक मुलाकात
मोदी ने अमेरिका की यात्रा के पहले दिन गुरुवार को फॉर्च्यून 500 कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों (CEO) से मुलाकात की. उन्होंने भारत में निवेश और व्यापार को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित रखा. मोदी ने इसमें स्टार्ट अप इंडिया-स्टैंड अप इंडिया का विजन रखा.
CEO भी बोले अच्छी रही मुलाकात
उद्यमियों के साथ यह बैठक एक घंटे चली. बैठक के बाद जेपी मार्गेन के सीईओ जेमी डिमोन ने कहा कि मोदी के साथ मुलाकात अच्छी रही. हमारी रचनात्मक बातचीत हुई. वहीं, ब्लैकस्टोन के सीईओ स्टीव स्वार्जमैन ने कहा कि मोदी सरकार को सुधार समर्थक बताया.
My interaction with Fortune 500 CEOs was on investment opportunities in India & why they must come & @makeinindia! pic.twitter.com/XVK18jbjuC
— Narendra Modi (@narendramodi) September 25, 2015
मोदी ने कहा- उत्साहित हैं लोग
मास्टर कार्ड के सीईओ अजय बंगा ने कहा कि मोदी ने सभी सीईओ की बातें सुनीं. बैठक से हर कोई खुश है. वहीं, पीएम मोदी ने कहा कि टॉप अमेरिकी सीईओ भारत में हो रहे बदलाव को लेकर उत्साहित हैं.
Met top American CEOs from media & entertainment sector. They were enthusiastic about the change @_DigitalIndia initiative in driving.
— Narendra Modi (@narendramodi) September 25, 2015
शेख हसीना से एक और मुलाकात
पीएम मोदी न्यूयॉर्क में बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना से मिले. द्विपक्षीय मुद्दों पर बातचीत की. पिछले कुछ महीनों में मोदी और हसीना की यह तीसरी मुलाकात है. मोदी जून में ढाका गए थे, जब दोनों देशों ने ऐतिहासिक भूमि सीमा समझौते पर हस्ताक्षर कर 41 साल पुराने सीमा विवाद पर विराम लगा दिया था.
Yet another productive meeting with PM Sheikh Hasina. We discussed India-Bangladesh ties. pic.twitter.com/RN9LFbeLvG
— Narendra Modi (@narendramodi) September 24, 2015
गुयाना के राष्ट्रपति से भी मिले
मोदी ने न्यूयॉर्क के मेयर माइक ब्लूमबर्ग और गुयाना के राष्ट्रपति डेविड ग्रैंजर से भी मुलाकात की. उन्होंने डेविड को भारत आने का न्यौता भी दिया.
Discussed India-Guyana ties with President David Granger & invited him to visit India. pic.twitter.com/bTndpsgwnR
— Narendra Modi (@narendramodi) September 25, 2015