प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को पांच दिन की अमेरिका यात्रा पर रवाना हो गए. अपने अमेरिकी दौरे के दौरान वह संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करेंगे और राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे. इसके अलावा वे अमेरिकी प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों एवं शीर्ष व्यापारिक घरानों के प्रमुखों के साथ कई उच्चस्तरीय बैठकों में शामिल होंगे. वह कुछ सार्वजनिक कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेंगे.
मोदी अमेरिका में श्रीलंका के राष्ट्रपति महिंद्रा राजपक्षे, नेपाल के प्रधानमंत्री सुशील कोइराला और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ तीन द्विपक्षीय बैठक करेंगे. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के साथ मुलाकात की उनकी कोई योजना नहीं है.
भारतीय पक्ष ने मोदी की खान-पान संबंधी पंसद का भी संकेत दे दिया है क्योंकि प्रधानमंत्री अपनी यात्रा के दौरान नवरात्र के नौ दिन के उपवास पर रहेंगे. मोदी 15 से अधिक शीर्ष मुख्य कार्यकारी आधिकारियों से मिलेंगे जिनमें गूगल, बोइंग और जनरल इलेक्ट्रिक के कार्यकारी शामिल होंगे. क्योंकि भारत और अधिक विदेशी निवेश आकर्षित करने का इच्छुक है.
प्रधानमंत्री 29 सितंबर को नाश्ते पर शीर्ष कार्यकारियों के साथ मुलाकात के अलावा न्यूयॉर्क में छह और मुख्य कार्यकारियों से बातचीत करेंगे.
मोदी का कार्यक्रम
27 सितंबर को सुबह 11 बजे मोदी संयुक्त राष्ट्र महासभा को हिंदी में संबोधित करेंगे. उनके भाषण का अनुवाद करने के लिए तीन दुभाषिए रखे गए हैं. शाम 6 बजे नरेंद्र मोदी सेंट्रल पार्क मे ग्लोबल सिटिजन फेस्टिवल को संबोधित करेंगे. 28 सितंबर को सुबह 11 बजे मोदी न्यूयॉर्क के मेडिसन स्क्वायर गार्डन में अपने 18 हजार चाहने वालों से मिलेंगे.
29 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 11 बजे पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन और उनकी पत्नी हिलेरी क्लिंटन से मुलाकात करेंगे. शाम को वो व्हाइट हाउस में ओबामा परिवार के मेहमान बनेंगे. 30 सितंबर सुबह 11 बजे मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से मिलेंगे. ये मुलाकात करीब डेढ़ घंटे की होगी. 30 सितंबर की शाम 6 बजे मोदी भारत के लिए रवाना हो जाएंगे.