तीन देशों के दौरे पर निकले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यात्रा के अंतिम चरण में मंगलवार को कनाडा पहुंचेंगे. पिछले 42 सालों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री का यह पहला दौरा होगा.
कनाडा के शहर ओटावा में भारतीय प्रधानमंत्री अपने समकक्ष स्टीफन हॉर्पर से मिलेंगे. इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी टोरंटो और वैंकुवर में अप्रवासी भारतीयों को संबोधित करेंगे.
कनाडा में अपने समकक्षों के साथ व्यापार और निवेश के मसले पर बातचीत के साथ प्रधानमंत्री कनाडा के साथ ईंधन आपूर्ति समझौते पर भी बात कर सकते हैं.
गौरतलब है कि कनाडा यूरेनियम का सबसे बड़ा उत्पादक देश है.