scorecardresearch
 

3 स्टेडियम जितना बड़ा है गूगलप्लेक्स, 10 बातें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को गूगल के मुख्यालय गूगलप्लेस का दौरा भी करेंगे. गूगल अपने वर्क कल्चर के लिए दुनियाभर में मशहूर है. वहां मोदी कंपनी के कर्मचारियों से भी मिलेंगे. 10 खास बातें, जिनके लिए हर दुनिया का हर आदमी करना चाहता है गूगल में काम.

Advertisement
X

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को गूगल के मुख्यालय गूगलप्लेस का दौरा भी करेंगे. गूगल अपने वर्क कल्चर के लिए दुनियाभर में मशहूर है. वहां मोदी कंपनी के कर्मचारियों से भी मिलेंगे. 10 खास बातें, जिनके लिए हर दुनिया का हर आदमी करना चाहता है गूगल में काम.

Advertisement

1. तीन बड़े स्टेडियम जितना बड़ा है गूगल का दफ्तर

2. गूगल 28023 लाख करोड़ रुपए है गूगल का मार्केट कैप.

3. हेडक्वार्टर गूगलप्लेक्स 10 लाख स्क्वेयर फीट में फैला है.

4. दफ्तर ईकोफ्रेंडली है. इसमें 9000 सोलर पैनल लगे हैं.

5. सोलर पैनल से 1.6 मेगावाट बिजली बनती है.

 

6. यहां 10 हजार से ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं.

7. एक मंजिल से नीचे आने के लिए स्लाइड बनी हैं.

8. फायरपाइप भी लगे हैं, जिनसे झूलते हुए आया जा सकता है.

9. कॉन्फ्रेंस बाइक पर 4-5 लोग घूमते हुए काम की बात करते हैं.

10. एक से दूसरे ब्लॉक में जाने के लिए रंगीन साइकिलें हैं.

 

Advertisement
Advertisement