अमेरिका के एक प्रभावशाली सांसद ने नरेंद्र मोदी को दूरदृष्टि वाला शख्स बताते हुए कहा कि वे भारत में एक नए युग की शुरुआत करेंगे.
अमेरिकी सांसद एफएच फैलोमावेगा ने अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में कहा, 'मोदी एक दूरदृष्टि वाले व्यक्ति हैं. वे भारत के प्रत्येक नागरिक के साथ मिलकर कुछ खास करेंगे. भारत को उसकी निर्धारित तकदीर मिलेगी. इसमें कोई संदेह नहीं कि प्रधानमंत्री मोदी भारत के नए युग की शुरुआत करेंगे. वे 21 सदी को भारत की सदी बनाएंगे. यह उनका भाग्य है.'
अमेरिकी समाओ से सांसद फैलोमावेगा ने कहा, 'मैं यहां पर भारत के अगले प्रधानमंत्री को बधाई देने के लिए खड़ा हुआ हूं, जिन्होंने एक ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. भारतीय जनता पार्टी की 16 मई 2014 को जीत हुई और स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद ऐसा पहली बार हुआ जब देश में एक गैर कांग्रेसी पार्टी को अपने बल पर बहुमत हासिल हुआ, इसका कारण नरेंद्र मोदी हैं.'