जमात-उद-दावा के चीफ और 26/11 मुंबई हमले का मास्टरमाइंड हाफिज सईद ने पाकिस्तान में कराची शहर के जिन्ना इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हुए हमले के लिए नरेंद्र मोदी को जिम्मेदार ठहराया है. भारत के खिलाफ एक बार फिर जहर उगलते हुए हाफिज सईद ने कहा कि इस हमले के पीछे हमारे दुश्मन भारत और उसके पीएम नरेंद्र मोदी का हाथ है.
आतंकी सईद ने अपने ट्विटर प्रोफाइल पर लिखा कि यह पाकिस्तान पर हमला है. भारत द्वारा छेड़े गए इस युद्ध के पीछे नरेंद्र मोदी की नई सिक्योरिटी टीम है. मुल्क जानता है कि असली दुश्मन कौन है.
हाफिज सईद ने पाकिस्तानी सरकार को नसीहत भी दी. उसने आगे लिखा कि भारत के साथ दोस्ताना रिश्ते की कोशिश बंद होनी चाहिए. यह जवाब देने का वक्त है.
#KarachiAirport is an attack on Pakistan. Modi's new security team is behind this act of war by India. Nation knows the real enemy.
— Hafiz Muhammad Saeed (@HafizSaeedJUD) June 9, 2014
We condemn horrendous act of terrorism at #KarachiAirport in severe words. Government must end exchange of gifts with India; show spine.
— Hafiz Muhammad Saeed (@HafizSaeedJUD) June 9, 2014
जहर उगलने के मामले हाफिज सईद का संगठन जमात-उद-दावा भी पीछे नहीं रहा. संगठन ने बयान दिया कि कराची एयरपोर्ट पर हुई घटना पाकिस्तान के खिलाफ मोदी की रणनीति का हिस्सा है. यह 'हिंदुत्वादी' सरकार द्वारा तुष्टीकरण किया जा रहा है.
The spectacle at #KarachiAirport is Modi's plan against Pakistan. Direct response of needless appeasement of new 'Hindutva' Government.
— Jamat 'ud' Da'wah (@JuD_Official) June 8, 2014
आपको बता दें कि रविवार रात को पाकिस्तान के कराची शहर के जिन्ना इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हथियारों से लैस आतंकवादियों ने हमला कर दिया. मुंबई में हुए 26/11 हमलों की तर्ज पर किए गए इस अटैक में 10 आतंकियों और पाकिस्तान के 13 जवानों की मौत हो गई.