scorecardresearch
 

रूस से खतरा? यूक्रेन के बाद मोल्डोवा मार्शल लॉ लगाने की तैयारी में, गले की फांस बना Transnistria

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के करीबी माने जाने वाले बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्सजेंडर लुकाशेंको का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक मैप नजर आया था.

Advertisement
X
मोल्डोवा पर हमला कर सकता है रूस (फाइल फोटो)
मोल्डोवा पर हमला कर सकता है रूस (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बेलारूस के राष्ट्रपति ने लीक किया था पुतिन का वार प्लान
  • एक्टिव हुआ मोल्डोवा, प्रेसिडेंट ने सेना को भी किया अलर्ट

रूस और यूक्रेन के युद्ध को अब 10 दिन हो चुके हैं. इस जंग के बीच यूक्रेन के पड़ोसी देश मोल्डोवा से एक बड़ी खबर आई है. रूस से खतरे को देखते हुए मोल्डोवा भी 9 मार्च से मार्शल लॉ लगा सकता है. यूक्रेन की मीडिया के मुताबिक, मोल्डोवा के डिप्टी गोंशारेंको ने कहा है कि रूस से उनके देश को खतरा है. पुतिन की सेना कभी भी मोल्डोवा पर हमला कर सकती है. 

Advertisement

मोल्डोवा कभी सोवियत रूस का हिस्सा था और हाल ही में यूक्रेन पर हमले के बाद मोल्डोवा ने यूरोपियन यूनियन की सदस्यता के लिए आवेदन किया था. मोल्डोवा की प्रेसिडेंट माइया संदू ने एक बयान जारी कर कहा कि मोल्डोवा एक शांतिप्रिय देश है और हम एक आजाद दुनिया का हिस्सा रहना चाहते हैं. इसलिए हमने यूरोपियन यूनियन की सदस्यता के लिए आवेदन किया है. 

आखिर क्यों सता रहा है हमले का डर?

मोल्डोवा 1991 में सोवियत संघ से अलग होकर आजाद देश बना था. 2009 तक यहां रूस समर्थित सरकारों का शासन था लेकिन इसके बाद यहां जो सरकारें बनीं, उन्होंने रूस को नजरअंदाज किया और उनका झुकाव अमेरिका और यूरोपीय देशों की ओर था.

हाल ही में बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्सजेंडर लुकाशेंको ने एक सुरक्षा परिषद की बैठक में बताया था कि यूक्रेन के बाद पुतिन का अगला निशाना मोल्डोवा हो सकता है. उनका एक मैप दिखाते हुए वीडियो भी वायरल हुआ था जिसमें यूक्रेन के बाद माल्डोवा को कब्जे में लेने की बात वो बता रहे थे. यही वजह है कि मोल्डोवा ने यूरोपियन यूनियन की सदस्यता के लिए आवेदन किया है.

Advertisement

ट्रांसनिस्ट्रिया से भी मोल्डोवा को खतरा

मोल्डोवा की सीमा यूक्रेन और रोमानिया से लगी हुई है. यूक्रेन से लगती सीमा पर एक Transnistria (ट्रांसनिस्ट्रिया) नाम का इलाका है. इस जगह को दुनिया मोल्डोवा का हिस्सा मानती है लेकिन असल में ट्रांसनिस्ट्रिया एक आजाद देश की तरह काम करता है. यहां अलग सरकार है और अलग संसद भी. यहां तक की ट्रांसनिस्ट्रिया की अपनी अलग सेना है और यह पूरा इलाका रूस समर्थित ताकतों का गढ़ कहा जाता है.

रूस की सेना यहां पहले से तैनात

मोल्डोवा की आजादी के बाद से ही ट्रांसनिस्ट्रिया को लेकर विवाद चल रहा है. शांति सेना के तौर पर रूस ने पहले से ही यहां 2000 से ज्यादा सैनिक तैनात कर रखे हैं. यूक्रेन पर हमले के बाद मोल्डोवा की प्रेसिडेंट का बयान आया था जिसमें उन्होंने यहां रूस की सेना की तैनाती पर चिंता जताई थी और अपने देश की सेना को अलर्ट किया था.

 

Advertisement
Advertisement