वेटिकन सिटी के सेंट पीटर स्कवेयर में जब ईसाईयों के सर्वोच्च धर्मगुरु पोप फ्रांसिस उपदेश दे रहे थे तो एक बच्चे ने लोगों का जमकर मनोरंजन किया. उपदेश के दौरान ये बच्चा स्टेज पर आया और लोगों के आकर्षण का केंद्र बन गया.
दरअसल फ्रांसिस उस वक्त ग्रांडपेरेंट्स की महत्वपूर्ण भूमिका पर बोल रहे थे. तभी एक बच्चा स्टेज पर चढ़ा और पीछे जाकर उनकी कुर्सी पर बैठ गया. वेटिकन ने इस घटना के बारे में कहा, 'शनिवार रात फ्रांसिस वृद्ध लोगों को पारिवारिक जीवन से संबंधित उपदेश रहे थे. वहां हर तरफ वृद्ध लोग अपने पोते-पोतियों के साथ मौजूद थे. तभी एक बच्चा उनके पास आया गया था. उसने जींस और पीले रंग की टी-शर्ट पहन रखी थी.'
स्टेज पर इस नटखट बच्चे ने कुछ ऐसी शैतानियां की कि पोप के चेहरे पर भी मुस्कान आ गई. लोगों ने भी खूब इंज्वॉय किया. इस बच्चे ने कभी पोप की कुर्सी का लुत्फ उठाया तो कभी उनके पैरों से लिपट गया. पोप ने भी बड़प्पन दिखाते हुए बच्चे को मस्ती करने दी और उसे नहीं रोका.
वैसे पोप के आसपास खड़े लोगों ने तरह-तरह के प्रलोभन देकर बच्चे को बहलाने-फुसलाने की कोशिश भी की ताकि वह मंच से नीचे आ जाए. लेकिन बच्चा उनकी बातों में नहीं आया और वह पोप के पास ही रहा.