दुनिया की सबसे मशहूर पेंटिंग मोनालिसा पर एक व्यक्ति ने केक फेंक दिया. ये घटना पेरिस के लौवर म्यूजियम में हुई. बताया जा रहा है कि एक व्यक्ति बुजुर्ग महिला के वेश में म्यूजिमय में दाखिल हुआ था. व्यक्ति व्हीलचेयर पर आया था. फिर वह पेंटिंग की ओर बढ़ा और पेंटिंग की सेफ्टी के लिए लगाए गए बुलेटप्रूफ ग्लास पर केक फेंक दिया. इतना ही नहीं, शख्स ने फर्श पर गुलाब भी फेंके.
बूढ़ी महिला के वेश में घुसे व्यक्ति ने पेंटिंग को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की, लेकिन वह पेंटिंग की सुरक्षा में लगे बुलेटप्रूफ ग्लास की वजह से ऐसा कर नहीं पाया. जानकारी के मुताबिक यह हरकत करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है.
पेंटिंग पर हमले का वीडिया वायरल हो रहा है. इसमें नजर आ रहा है कि शख्स ऐसा करने के बाद कह रहा है कि इस धरती के बारे में भी सोचो, कुछ लोग इस धरती को भी ऐसे ही नष्ट करने की कोशिश कर रहे हैं.
इस घटना से वहां अफरातफरी मच गई. इस आदमी को पकड़ लिया गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक व्यक्ति व्हीलचेयर पर आया था. वह उठा और पेंटिंग की ओर बढ़ गया. डिस्प्ले ग्लास को तोड़ने में असफल होने के बाद उसने पेंटिंग पर केक लगा दिया.