scorecardresearch
 

बिल क्लिंटन के साथ अफेयर पर मोनिका लेविंस्की ने चुप्पी तोड़ी

व्हाइट हाउस की पूर्व इंटर्न मोनिका लेविंस्की ने अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति बिल क्लिंटन के साथ अपने प्रेम संबंधों को लेकर चुप्पी तोड़ते हुए कहा है कि हालांकि दोनों के बीच संबंध आपसी सहमति से थे लेकिन पूर्व राष्ट्रपति ने उनका फायदा उठाया.

Advertisement
X
बिल क्लिंटन और मोनिका लेविंस्की
बिल क्लिंटन और मोनिका लेविंस्की

व्हाइट हाउस की पूर्व इंटर्न मोनिका लेविंस्की ने अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति बिल क्लिंटन के साथ अपने प्रेम संबंधों को लेकर चुप्पी तोड़ते हुए कहा है कि हालांकि दोनों के बीच संबंध आपसी सहमति से थे लेकिन पूर्व राष्ट्रपति ने उनका फायदा उठाया.

Advertisement

मोनिका ने ‘वैनिटी फेयर’ पत्रिका के लिए लिखे एक विशेष लेख में लिखा, ‘‘मेरे और राष्ट्रपति क्लिंटन के बीच जो हुआ, मुझे उसका बहुत खेद है. मैं दोबारा यह कहना चाहती हूं. जो हुआ, मुझे, खुद, उसका बहुत खेद है.’’ 40 साल की मोनिका ने कहा कि अब ‘‘मैंने आखिरकार निर्णय लिया कि मैं अपनी राय जाहिर करूंगी. मुझे इसकी क्या कीमत चुकानी पड़ेगी, इसका पता मुझे जल्द ही चल जाएगा.’’ पूरा लेख आठ मई को उपलब्ध होगा.

मोनिका ने अपने लेख में लिखा, ‘‘निस्संदेह मेरे बॉस ने मेरा फायदा उठाया लेकिन मैं हमेशा इस बात पर अडिग रहूंगी कि हम दोनों के बीच संबंध आपसी सहमति से थे.’’ मोनिका ने कहा, ‘‘कुछ लोगों के बीच यह चर्चा थी कि क्लिंटन ने मुझे पैसे दिए होंगे, अन्यथा मैं चुप क्यों रही होती? मैं आपको भरोसा दिलाती हूं कि यह पूरी तरह से झूठ है.’’

Advertisement

उन्होंने कहा कि जब 1998 में क्लिंटन के साथ उनके प्रेम संबंधों की खबर सामने आई तो वह केवल ऐसी महिला नहीं थी जिन्हें दुनिया में सबसे अधिक अपमानित होना पड़ा, बल्कि ‘‘ड्रज रिपोर्ट, के कारण संभवत: मैं पहली ऐसी महिला थी जिसका इंटरनेट पर वैश्विक अपमान किया गया.’’ मोनिका ने कहा कि उनका मौजूदा लक्ष्य, ‘‘ऑनलाइन अपमान एवं उत्पीड़न के पीड़ितों के लिए काम करना और सार्वजनिक मंच पर इस विषय पर बोलना शुरू करना है.’’

लेविंस्की तब करीब बीस साल की थीं और उनका नीले रंग का ड्रेस काफी बदनाम हुआ था जब वह राष्ट्रपति के साथ यौन संबंधों में संलिप्त थीं. संबंधों का खुलासा होने से परेशान लेविंस्की ने आत्महत्या का भी प्रयास किया था.

व्हाइट हाउस की पूर्व इंटर्न मोनिका लेविंस्की ने 1990 के दशक में तत्कालीन राष्ट्रपति बिल क्लिंटन के साथ अवैध संबंधों के कारण पूरी दुनिया में उनकी बदनामी हुई थी. उन्होंने कहा कि करीब एक दशक तक उनकी चुप्पी से अफवाह फैलने लगी थी कि क्लिंटन ने चुप रहने के एवज में उन्हें धन का भुगतान किया होगा.

 

Advertisement
Advertisement