पाकिस्तान की सत्तारूढ़ गठबंधन सरकार के नेताओं के कुछ कथित ऑडियो क्लिप लीक मामले ने तूल पकड़ लिया है. इस विवाद के बीच इमरान खान की विपक्षी पार्टी पीटीआई ने प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े किए हैं. लेकिन सरकार का कहना है कि इन लीक ऑडियो में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं है.
एक दिन पहले ही पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और उनकी सरकार के एक अधिकारी के बीच बातचीत की एक ऑडियो रिकॉर्डिंग सोशल मीडिया पर लीक हो गई थी. पीटीआई नेता फवाद चौधरी ने इस दो मिनट के ऑडियो क्लिप को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया था, जिसमें शहबाज शरीफ को कहते सुना जा सकता है कि मरियम नवाज ने उनसे अपने दामाद के लिए भारत से कुछ सामान आयात करवाने के लिए कहा है. रिपोर्ट के मुताबिक, मरियम ने शहबाज शरीफ से अपने दामाद राहील के लिए भारत से एक मशीनरी मंगवाने के लिए कहा था.
पीटीआई के कई नेताओं ने ट्विटर पर एक ऑडियो क्लिप को शेयर किया है, जिसमें शहबाज शरीफ और मरियम के बीच वित्त मंत्री मिफ्ताह इस्मायल को लेकर भी बात की गई है. पहली ऑडियो क्लिप में पीएमएल-एन की उपाध्यक्ष मरियम और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ वित्त मंत्री मिफ्ताह के बारे में बात कर रहे हैं. मिफ्ताह को हाल ही में कड़े आर्थिक कदमों को लेकर पार्टी के भीतर ही आलोचना का सामना करना पड़ा है.
इस ऑडियो क्लिप में कथित तौर पर मरियम को कहते सुना जा सकता है कि वह पेट्रोल और बिजली की कीमतें बढ़ाने के फैसले से सहमत नहीं हैं, फिर चाहें उनकी पार्टी सरकार में हो या नहीं.
वह कहती हैं, वह (मिफ्ताह) जिम्मेदारी नहीं लेते. वह टीवी पर अजीब बातें कहते हैं, जिनके लेकर लोग उनका मजाक उड़ाते हैं. वह नहीं जानते कि वह क्या कर रहे हैं. इसके आगे कथित तौर पर प्रधानमंत्री शहबाज को कहते सुना जा सकता है, वह (मिफ्ताह) पूरी तरह से गलत तरीके अपनाते हैं.
इस पर मरियम आगे कहती हैं वह नहीं जानते कि वह क्या कर रहे हैं? इसके बाद वह वित्त मंत्री के तौर पर इशाक डार की वापसी की कामना करती हैं.
बता दें कि पाकिस्तान के वित्त मंत्री मिफ्ताह इस्मायल ने पद से इस्तीफा दे दिया है और उनकी जगह इशाक डार देश के अगले वित्त मंत्री बनने जा रहे हैं. इसके अलावा एक और ऑडियो क्लिप में कथित तौर पर प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ, कानून मंत्री आजम तरार, गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह और नेशनल असेंबली के पूर्व स्पीकर अयाज सादिक के बीच की बातचीत सुनी जा सकती है, जो संसद के निचले सदन से पीटीआई सांसदों के इस्तीफे को लेकर बात कर रहे हैं.
एक तीसरी ऑडियो क्लिप मरियम और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की हैं, जो सेना के पूर्व प्रमुख सेवानिवृत्त जनरल परवेज मुशर्रफ की वापसी को लेकर बातचीत कर रहे हैं.
बता दें कि मुशर्रफ के परिवार ने जून में सार्वजनिक तौर पर इसकी पुष्टि की थी कि वह बहुत ही मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं, जहां उनके सेहत में सुधार संभव नहीं है. वहीं, इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के महानिदेशक मेजर जनरल बाबर इफ्तिखार ने कहा कि मुशर्रफ का परिवार उनके वापसी को लेकर सेना के संपर्क में है.