सऊदी अरब के मक्का में एक बड़ा हादसा हो गया है. मक्का में निर्माण कार्य के दौरान क्रेन गिरने से 107 लोगों की मौत हो गई. विदेश मंत्रालय के मुताबिक इसमें 2 भारतीय भी शामिल है. जबकि 238 से ज्यादा लोग जख्मी हो गए. जख्मी होने वालों में 15 भारतीय भी शामिल हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने इस हादसे पर शोक जताया है.
My thoughts & prayers are with families of those who lost their lives in crane crash in Mecca. I wish quick recovery for injured: PM's tweet
— ANI (@ANI_news) September 12, 2015
भारतीय विदेश मंत्रालय के मुताबिक इस हादसे में अब तक 2 भारतीयों के मारे जाने की सूचना है.
Regrettably we have been informed that 2 Indians have been killed in the unfortunate incident: MEA on Mecca crane collapse
— ANI (@ANI_news) September 12, 2015
हज यात्रा की वजह से मक्का के काबा में बहुत ज्यादा तादाद में श्रद्धालु जमा थे. वहां की मुख्य मस्जिद में निर्माण का काम चल रहा था. इसी दौरान तेज हवा की वजह से क्रेन गिरने से हादसा हो गया. हज की वजह से मस्जिद परिसर में प्रशासन की पूरी तैयारी थी, इसलिए राहत और बचाव का काम तुरंत शुरू कर दिया गया है.
सऊदी अरब के प्रशासन ने हादसे की जांच शुरू कर दी है, जबकि 15 नागरिक रक्षा और बचाव एवं चिकित्सा दल को घटनास्थल पर तैनात किया गया है. मक्का में सभी अस्पतालों को हादसे में घायल हुए मरीजों की भर्ती को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.
ग्रैंड मस्जिद पर गिरने वाला क्रेन उसके विस्तार कार्य से जुड़ा था. मस्जिद के विस्तार को अंतिम रूप दे दिए जाने के बाद इसमें एक घंटे में 30 लाख से ज्यादा श्रद्धालु नमाज के लिए एकत्र हो पाएंगे. इस्लाम धर्म में मक्का शहर का खास महत्व है. इस पवित्र शहर में दुनिया भर के मुसलमान वार्षिक हज यात्रा के लिए पहुंचते हैं. शहर इन दिनों इन्हीं तैयारियों में जुटा है. सितम्बर में यहां बड़ी संख्या में दुनियाभर से मुसलमान श्रद्धालु पहुंचने वाले हैं.