पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में स्थित इटली के दूतावास से करीब 1,000 शेंगेन वीजा स्टिकर्स चोरी हो गए हैं. पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को इस चोरी की पुष्टि की. डॉन न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जाहिद हफीज चौधरी ने मीडिया से बात करते हुए इसकी जानकारी दी.
प्रवक्ता जाहिद हफीज चौधरी ने कहा, विदेश मंत्रालय ने इस्लामाबाद में इटली दूतावास से शेंगेन वीजा स्टिकर्स की चोरी को लेकर संबंधित विभागों से उपर्युक्त कार्रवाई करने के लिए जानकारी साझा की है.
चौधरी ने बताया, 'वीजा स्टिकर्स की चोरी की जानकारी इटली के दूतावास की ओर से दी गई. हमने तत्काल इस बारे में संबंधित अधिकारियों को सूचित किया.' पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने आंतरिक मामलों के मंत्रालय और फेडरल इंवेस्टीगेशन एजेंसी (FIA) को भी शेंगेन वीजा स्टिकर्स चोरी होने की जानकारी दी.
संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए हैं कि वे एंट्री और एग्जिट पाइंट्स पर वीजा स्टिकर्स को ट्रैक करें और अगर चोरी किए किसी स्टिकर का पता चलता है तो तत्काल विदेश मंत्रालय को जानकारी दें.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक चोरी किए गए 750 वीजा स्टिकर्स का नंबर ITA041913251 से ITA041914000 है. वहीं 250 वीजा स्टिकर्स का नंबर ITA041915751 से ITA041916000 हैं. शेंगेन वीजा स्टिकर्स की चोरी इसी महीने हुई है.
क्या होता है शेंगेन वीजा?
शेंगेन (Schengen) वीजा ऐसा वीजा है जिसके जरिए यूरोप के 26 देशों की यात्रा इस अकेले वीजा पर की जा सकती है. दरअसल शेंगेन यूरोप के पासपोर्ट फ्री जोन को कहते हैं. इस जोन में यूरोप के ज्यादातर देश शामिल हैं.
ये शॉर्ट स्टे वीजा होता है जिसके जरिए व्यक्ति शेंगेन जोन के किसी भी एरिया में 90 दिनों तक पर्यटन या कारोबार के लिए रुक सकता है. 90 दिनों से ज्यादा शेंगेन कंट्रीज में रुकने के लिए उस देश के वीजा के लिए आवेदन करना होता है जहां यात्री रुकना चाहता है. शेंगेन कंट्रीज में ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, चेक रिपब्लिक, डेनमार्क, एस्टोनिया, फिनलैंड, फ्रांस, जर्मनी, ग्रीस, हंगरी, आइसलैंड, इटली, लातविया, लिथुआनिया, लग्जमबर्ग, माल्टा, नीदरलैंड, नॉर्वे, पुर्तगाल, स्लोवाकिया, स्लोवेनिया, स्पेन, स्वीडन और स्विट्जरलैंड शामिल हैं.