पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में सुरक्षा एजेंसियों के संयुक्त अभियान के दौरान कुछ विदेशी लड़ाकों सहित 300 से ज्यादा संदिग्ध आतंकवादी पकड़े गए हैं. समाचार पत्र डॉन के मुताबिक, आतंकवादी खतरों के बारे में मिली खुफिया जानकारी के आधार पर पूरे इस्लामाबाद में चले अभियान में जासूसी कुत्तों, सशस्त्र कर्मचारी वाहकों, बम निरोधक दस्तों ओर कामांडो की छह टीमों ने हिस्सा लिया.
पुलिस, पाकिस्तान रेंजर्स और खुफिया एजेंसियों द्वारा शनिवार को की गई छापेमारी में हथियार और गोलाबारूद भी बरामद किए गए.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया, 'हाल ही में दो आतंकवादियों को फांसी दिए जाने के बाद आतंकवादियों के नए हमलों के खतरों के मद्देनजर ये अभियान खुफिया जानकारी के आधार पर किए गए.' शहर में आतंकवादियों की खोज के लिए अफगान बस्तियों, बस अड्डों और निर्माणाधीन इमारतों में भी छापेमारी की गई.
उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा मौत की सजा पर लगी रोक हटाने के फैसले के बाद से हमें बहुत सी धमकियां मिल रही हैं.
- इनपुट IANS से