scorecardresearch
 

US: किडनैपिंग और मर्डर का शिकार हुए सिख परिवार की मदद के लिए आगे आए लोग, 5 दिन में जुटाए इतने करोड़

अमेरिका के कैलिफोर्निया में तीन अक्टूबर को भारतीय मूल के एक सिख परिवार के चार लोगों का अपहरण कर लिया गया था. अपहरण के दो दिन बाद पांच अक्टूबर को परिवार के चारों लोगों के शव बरामद किए गए थे. मृतकों में आठ महीने की बच्ची भी थी. सीसीटीवी फुटेज से आरोपी की निशानदेही हो सकी, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया.

Advertisement
X
कैलिफोर्निया में मारा गया सिख परिवार
कैलिफोर्निया में मारा गया सिख परिवार

अमेरिका में मारे गए भारतीय मूल के चार सिखों के शोकाकुल परिवार की आर्थिक मदद के लिए लोग बढ़-चढ़कर आगे आ रहे हैं. परिवार के चार लोगों की हत्या के बाद सिर्फ पांच दिनों में तीन लाख डॉलर (लगभग 2.47 करोड़ रुपये) से अधिक की धनराशि जुटाई गई है. अमेरिका के एक क्राउडफंडिंग प्लेटफॉर्म 'गो फंड मी' के जरिए यह धनराशि इकट्ठा की गई है. इन पैसों से मृतकों के अमेरिका और भारत में रह रहे परिवार की मदद की जाएगी.

Advertisement

कैलिफोर्निया में तीन अक्टूबर को एक सिख परिवार के चार लोगों को अगवा कर लिया गया था. मृतकों में आठ महीने की अरूही धेरी, उसकी मां 27 साल की जसलीन कौर, उनके पिता 36 साल के जसदीप सिंह और 39 साल के अंकल अमनदीप सिंह हैं. परिवार के ही एक परिचित ने बंदूक की नोक पर उन्हें अगवा कर लिया था. बाद में पांच अक्टूबर को चारों के शव बरामद किए गए थे.

अमनदीप की विधवा जसप्रीत कौर ने बताया कि उनके पति और उनके भाई बीते 18 साल से अमेरिका में रह रहे थे. वे न सिर्फ कैलिफोर्निया में अपने परिवार की देखरेख कर रहे थे बल्कि भारत में रह रहे अपने बुजुर्ग माता-पिता का भी ध्यान रखते थे.

परिवार के लिए तैयार किए गए गो फंड मी के पेज पर जसप्रीत कौर ने कहा, यह कहानी हमारे साझा अमेरिका के सपने के बिगड़ जाने की है. हमारे परिवार को तीन अक्टूबर को हमसे छीन लिया गया. 

Advertisement

बता दें कि इस धनराशि से अरूही के दादा-दादी, अमनदीप सिंह के परिवार, उनकी पत्नी जसप्रीत कौर, उनके दो बच्चों की मदद की जाएगी.

बता दें कि पीड़ित परिवार मूल रूप से पंजाब के होशियारपुर के हरसी पिंड का रहने वाला है. सिख परिवार को तीन अक्टूबर को कैलिफोर्निया की मरसेड काउंटी से अगवा कर लिया गया था. पांच अक्टूबर को पांचों के शव बरामद किए गए थे. 

इस अपहरण और हत्या में शामिल जेसस साल्गाडो को छह अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया. साल्गाडो के छोटे भाई अल्बर्टो साल्गाडो को शुक्रवार को आपराधिक साजिश रचने और सबूतों को नष्ट करने के आरोप में गिरफ्तार  किया गया था.

इस वारदात को अंजाम देने के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है. जांचकर्ता फिलहाल इसका मकसद जानने में जुटे हैं. लेकिन मरसेड काउंटी के शेरिफ वर्न वार्नके का कहना है कि उन्हें लगता है कि यह अपराध पैसे से जुड़ा है. इस घटना को हेट क्राइम से जोड़ने के कोई सबूत नहीं मिले हैं.

बता दें कि साल्गाडो पीड़ित परिवार के साथ काम कर चुका है और उसका परिवार के साथ लंबे समय से विवाद भी रहा है. दरअसल सीसीटीवी फुटेज से आरोपी का पता चल पाया था. इस वीडियो में देखा गया कि कैसे एक शख्स ने बंदूक की नोक पर चारों लोगों का अपहरण किया. वीडियो में पहले जसदीप और अमनदीप को इमारत से बाहर निकलते देखा गया, उनके हाथ बंधे थे. इसके बाद बंदूकधारी शख्स जसलीन और आठ माह की बच्ची को बाहर लाता नजर आया.

Advertisement

    Advertisement
    Advertisement