एक नाबालिग प्रेमी जोड़े ने फेसबुक पर किस करते हुए अपनी तस्वीर क्या डाली, मुसीबत आ गई. दोनों को सार्वजनिक रूप से अश्लीलता फैलाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया. हालांकि दोनों के पक्ष में भी कई लोग हैं और वे इस जोड़े की रिहाई के लिए धरना लगाए बैठे हैं.
मामला मोरक्को का है. मोरक्को पुलिस ने फेसबुक पर चुंबन करते हुए ली गई तस्वीर डालने पर एक किशोर लड़के और लड़की को गिरफ्तार किया है.
पढ़ें- हाईवे पर चलती गाड़ी में सेक्स करने लगा कपल
‘रिफ एसोसिएशन ऑफ ह्यमून राइट्स’ के प्रमुख शाकिब अल खयारी ने कहा कि यह किशोर और उसकी मित्र से संबंधित मामला है. उन्हें उत्तर-पूर्वी नादोर शहर में एक-दूसरे का चुंबन लेने वाली तस्वीर डालकर सार्वजनिक शालीनता का उल्लंघन करने पर गुरुवार को गिरफ्तार किया गया.
पढ़ें- रेलवे ट्रैक पर प्यार करने लगा जोड़ा, मगर...
यह तस्वीर उनके स्कूल के बाहर की है जहां ये दोनों पढाई करते हैं. खयारी ने कहा कि युवा जोड़े को नादोर के किशोर हिरासत केन्द्र में रखा गया है, जहां उनकी रिहाई की मांग को लेकर धरना शुरू हुआ है.