अमेरिका और रूस में इस बात पर सहमति बन गई है कि सीरिया में चल रहे युद्ध का कोई सैन्य समाधान नहीं है. वियतनाम के दनांग में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने इस्लामिक स्टेट जिहादी संगठन (ISIL) को शिकस्त देने का फिर से संकल्प लिया है.
क्रेमलिन वेबसाइट के मुताबिक दोनों राष्ट्रपति इस बात पर सहमत हुए हैं कि सीरिया का कोई सैन्य समाधान नहीं है. क्रेमलिन की ओर से शनिवार को कहा गया कि एशिया-प्रशांत सम्मेलन से इतर एक संयुक्त बयान में इस बात की मंजूरी दी गई.
इससे पहले ट्रंप और पुतिन ने वियतनाम के दनांग शहर में इंटरकॉन्टिनेंटल दनांग सन पेनिनसुला रिजॉर्ट में तस्वीर खिंचवाने के दौरान बातचीत की. चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ट्रंप के दूसरी तरफ खड़े नजर आए. तस्वीर के लिए ट्रंप दूसरी पंक्ति में खड़े थे. एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग के तहत 21 देशों के नेताओं की बैठक शुरू हो गई है.
इस दौरान शनिवार सुबह ट्रंप और पुतिन ने एक-दूसरे से हाथ मिलाया. व्हाइट हाउस की तरफ से बताया गया है कि वियतनाम में दोनों के बीच कोई औपचारिक मुलाकात नहीं होगी. ट्रंप वियतनाम में होने वाले आर्थिक सम्मेलन में पूरे दिन चलने वाली बैठकों में शामिल होंगे.
अमेरिकी राष्ट्रपति शुक्रवार को दनांग के तटीय शहर में आयोजित एपीईसी बैठक में शामिल होने पहुंचे. ट्रंप यहां अन्य वैश्विक नेताओं और जनता के साथ होने वाली कई बैठकों में शामिल होंगे. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ उनकी कोई औपचारिक बैठक नहीं होगी. वैसे, सूत्रों का कहना है कि एक अनौपचारिक मुलाकात हो सकती है.