scorecardresearch
 

Russia-Ukraine Conflict: रूसी सेना का दावा- सीमा क्षेत्र में नुकसान पहुंचाने वाले 5 यूक्रेनी मारे गए

Russia-Ukraine Conflict: रूस और यूक्रेन का टेंशन इस समय शीर्ष है. एक छोटी सी घटना भी बड़े युद्ध का बुलावा हो सकती है. इस हालात में रूस के दावे ने चिंता और बढ़ा दी है.

Advertisement
X
Russia-Ukraine Conflict
Russia-Ukraine Conflict
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रूस-यूक्रेन के बीच हालात बेहद तनावपूर्ण
  • रूस ने यूक्रेन को तीन ओर से घेर रखा है

Russia-Ukraine Conflict: रूस-यूक्रेन के बीच हालात बेहद तनावपूर्ण हो गए हैं. इस बीच रूस ने दावा किया है कि यूक्रेन ने रूसी सीमा पर गोलीबारी करके नुकसान पहुंचाया है. AFP न्यूज एजेंसी के मुताबिक, रूसी सेना का ये भी दावा किया है कि सीमा क्षेत्र में नुकसान पहुंचाने वाले 5 यूक्रेनी मारे गए हैं. हालांकि सीमा क्षेत्र में नुकसान पहुंचाने वाले दावे से यूक्रेन ने इनकार किया है. 

Advertisement

वहीं, कुछ सैटेलाइट तस्वीरों में चौंकाने वाला सच सामने आया है. यूक्रेन की सीमा के पास रूसी सैनिकों का मूवमेंट बढ़ गया है. यहां बख्तरबंद वाहन, तोपखाने, टैंक और सैनिक लगातार आगे बढ़ रहे हैं. यूक्रेन की सीमा से 35 किमी की दूरी सोलोटी गैरीसन के उत्तर-पूर्व में रूसी सैनिकों की गाड़ियों का काफिला, राइफल बटालियन की आवाजाही देखी जा सकती है. इतना ही नहीं, सोलोटी के पास दक्षिण की ओर बढ़ रही बख्तरबंद बटालियन भी तस्वीरों में दिख रही हैं. 

रूस कभी भी यूक्रेन पर हमला कर सकता है: बाइडेन 

इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने आशंका जताई थी कि रूस कभी भी यूक्रेन पर हमला कर सकता है. उन्होंने ये भी अंदेशा जताया कि रूस यूक्रेन की राजधानी कीव पर भी हमला कर सकता है. इसी बीच रूस ने बेलारूस में न्यूक्लियर ड्रिल (Nuclear Drill) की है. काला सागर (Black Sea) में भी रूसी नौसेना ने एक्सरसाइज की.

Advertisement

रूस-यूक्रेन विवाद की जड़ क्या? कभी साथ रहे देश आज जंग की कगार पर, जानें 30 साल में कैसे बदले हालात? 

न्यूज एजेंसी के मुताबिक, रूस ने यूक्रेन को तीन ओर से घेर रखा है. उसकी सीमा के पास करीब 1.50 लाख से ज्यादा सैनिक तैनात हैं. कुछ समय पहले तक 1 लाख सैनिकों की तैनाती की रिपोर्ट थी. कुछ दिन पहले रूस ने यूक्रेन की सीमा से सैनिकों की वापसी का ऐलान किया था, लेकिन वहां रूसी सैनिकों की संख्या कम होने की बजाय बढ़ती ही जा रही है. रूस ने यूक्रेन की सीमा पर लड़ाकू विमान, सैन्य वाहन और उपकरण भी तैनात कर दिए हैं.

बेलारूस की सीमा यूक्रेन से लगती है

बेलारूस की सीमा यूक्रेन से लगती है. यहां कई दिनों से रूसी सैनिकों का युद्धाभ्यास चल रहा है. बेलारूस में रूस की करीब 30 हजार सैनिक मौजूद हैं. शनिवार को रूस ने बेलारूस में न्यूक्लियर ड्रिल भी की. जब दो देशों के बीच जंग जैसे हालात बन रहे हैं, तब न्यूक्लियर ड्रिल करना इस खतरे को और बढ़ा देती है. 

Advertisement
Advertisement