scorecardresearch
 

1 दिन का किराया 20 लाख! दुनिया के सबसे महंगे होटल में ठहरा भारतीय युवक

बुर्ज अल अरब (Burj Al Arab) होटल के वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे हर एक चीज पर सोने की नक्काशी की गई है. बाथरूम, दरवाजे के हैंडल, अलमारी, खंभों हर जगह सोने की प्लेट चढ़ी है. नल की टोंटी भी गोल्ड की है. कमरे को किसी राजा-महाराजा के महल जैसे सजाया गया है. इस होटल में एक दिन का किराया 20 लाख रूपये है.

Advertisement
X
होटल के सबसे महंगे कमरे का नजारा (Pic- Youtube)
होटल के सबसे महंगे कमरे का नजारा (Pic- Youtube)

वैसे तो दुनिया में बहुत सारे लग्जरी होटल्स हैं, लेकिन बुर्ज अल अरब (Burj Al Arab) होटल की बात ही अलग है. अपनी लग्जरी सुविधाओं के लिए मशहूर ये होटल दुबई में स्थित है. इस होटल में एक दिन का किराया 20 लाख रूपये है. हाल ही में एक यूट्यूबर ने इस होटल का दौरा किया और लोगों को इसकी खासियतों से रूबरू करवाया.  

Advertisement

यूट्यूबर ने बताया कि अगर कोई बुर्ज अल अरब में एक कमरा किराये पर लेता है तो उसे करीब 20 लाख रूपये चुकाने होंगे. हालांकि, कहने के लिए ये एक कमरा है, मगर इसके अंदर कई और कमरे मौजूद हैं. ये कमरें हाइटेक सुविधाओं से लैस हैं. बाथरूम से लेकर बेडरूम तक हर कोना शानदार है. जगह-जगह गोल्ड की नक्काशी की गई है. होटल के अंदर और बाहर का नजारा देखने लायक है. 
 
बुर्ज अल अरब को दुनिया का एकमात्र '7 स्टार होटल' भी कहा जाता है. इसकी छत पर एक हेलीपैड भी है. सुविधाओं के मामले में इस होटल के नाम कई रिकॉर्ड भी दर्ज हैं. 

यूट्यूबर ने दिखाई होटल की भव्यता 

इस वीडियो को Crazy XYZ नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है. वीडियो में यूट्यूबर दुबई के बुर्ज अल अरब होटल को एक्सप्लोर करते नजर आ रहे हैं. होटल की ऊंचाई से पूरे शहर का खूबसूरत नजारा दिखाई दे रहा है. जब यूट्यूबर होटल के सबसे महंगे कमरे में दाखिल होते हैं तो वहां की भव्यता देख हैरान रह जाते हैं. 

Advertisement


 

वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे हर एक चीज पर सोने की नक्काशी की गई है. बाथरूम, दरवाजे के हैंडल, अलमारी, खंभों हर जगह सोने की प्लेट चढ़ी है या वो सोने से ही बने हुए हैं. नल की टोंटी भी गोल्ड की है. कमरे को किसी राजा-महाराजा के महल जैसे सजाया गया है. जमीन पर बिछाई गई कालीन भारतीय शैली से डिजाइन की गई है. 

कमरे के पर्दे ऑटोमेटिक हैं. बेड भी बेहद बड़ा और शानदार है. बेड के ठीक ऊपर एक बड़ा मिरर लगा हुआ है. मीटिंग रूम में सोफ़े लगे हुए हैं. पूरे कमरे का लुक बेहद क्लासी है. 

हालांकि, अब इस कमरे को बुक नहीं किया जा सकता है. इसे म्यूजियम के तौर पर डेवलप कर दिया गया है. टूरिस्ट इसे देख सकते हैं. लेकिन इससे थोड़े सस्ते कमरे को किराये पर लिया जा सकता है.

नई टेक्नोलॉजी! पूरा घर ही करा दिया शिफ्ट


 

Advertisement
Advertisement