scorecardresearch
 

स्‍मार्टफोन या सेक्‍स! किसे चुनेंगी आप?

क्‍या आप सेक्‍स के बजाए अपने स्‍मार्टफोन का चयन करेंगी? आप में से कितनी महिलाएं ऐसी हैं जो अपने मोबाइल के लिए सेक्‍स से मुंह मोड़ सकती हैं.

Advertisement
X
Woman holding Smartphone
Woman holding Smartphone

क्‍या आप सेक्‍स के बजाए अपने स्‍मार्टफोन का चयन करेंगी? आप में से कितनी महिलाएं ऐसी हैं जो अपने मोबाइल के लिए सेक्‍स से मुंह मोड़ सकती हैं. ऐसा लगता है कि ज्‍यादातर अमेरिकी महिलाएं सेक्‍स करना तो छोड़ सकती हैं, लेकिन एक हफ्ते के लिए भी अपने मोबाइल से दूर नहीं रह सकती हैं.

Advertisement

इंटरनेट सिक्‍युरिटी और ऑप्‍टीमाइजेशन कंपनी एवीजी टेक्‍नोलॉजीज के एक सर्वे के मुताबिक अगर चुनने की आजादी दी जाए तो 57 फीसदी अमेरिकी महिलाएं सेक्‍स के बजाए अपने स्‍मार्टफोन का चयन करेंगी. हालांकि इसके ठीक उलट फ्रांसिसी महिलाएं एक हफ्ते तक अपने स्‍मार्टफोन से तो दूर रह सकती हैं, लेकिन अपने साथी के साथ अंतरंग पलों का सुख नहीं छोड़ना चाहतीं.

वहीं, ब्राजील की 44 फीसदी महिलाओं ने सेक्‍स के बजाए अपने फोन को चुना. यह सर्वे अप्रैल में किया गया था, जिसमें अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी और ब्राजील की 4000 महिलाएं शामिल हुईं.

Advertisement
Advertisement